Historic Pond Restoration Completed Under Jal-Jeevan-Hariyali Scheme टिकारी राज के जमाने का बना तालाब हुआ चकाचक, Gaya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGaya NewsHistoric Pond Restoration Completed Under Jal-Jeevan-Hariyali Scheme

टिकारी राज के जमाने का बना तालाब हुआ चकाचक

जल-जीवन-हरियाली योजना के तहत ऐतिहासिक तालाब की उड़ाही, जीर्णोद्धार और घाट निर्माण का कार्य पूरा हुआ। विधायक डॉ. अनिल कुमार ने 86 लाख रुपये की इस योजना का उद्घाटन किया। तालाब में सीढ़ी घाट बनाया गया है...

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाTue, 22 April 2025 06:35 PM
share Share
Follow Us on
टिकारी राज के जमाने का बना तालाब हुआ चकाचक

जल-जीवन-हरियाली मद के तहत ऐतिहासिक तालाब की उड़ाही, जीर्णोद्धार और घाट निर्माण का काम पूरा कर लिया गया है। क्षेत्रीय विधायक सह पूर्व मंत्री डॉ. अनिल कुमार ने 86 लाख रुपये की इस योजना का मंगलवार को उद्घाटन किया। टिकारी राज के समय का बना यह ऐतिहासिक तालाब जीर्ण-शीर्ण अवस्था में था। तालाब में सीढ़ी घाट का निर्माण कराया गया है। तालाब की उड़ाही कराते हुए पूरब तरफ प्रोटेक्शन वॉल बनवाया गया है। चाहरदीवारी का निर्माण कराते हुए 120 फीट सीढ़ी घाट बनाया गया है। रेड सैंड स्टोन फ्लोरिंग तालाब की सुंदरता को बढ़ा रहा है। विधायक ने कहा कि जरूरत के अनुसार तालाब के आस पास पर्याप्त रोशनी, बैठने के लिए बेंच, बोरिंग के साथ प्याऊ और आवश्यकतानुसार शौचालय बनवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि पंचदेवता घाट के पास शादी-ब्याह के साथ - साथ छठ पर्व में बड़ी संख्या में लोग आते हैं। उन्हें तमाम जरूरी सुविधा मुहैया कराने की दिशा में पहल की जाएगी। विधायक ने कहा कि शहरी क्षेत्र में सम्राट अशोक भवन, हाईटेक बस स्टैंड निर्माण हो रहा है। कई सड़कों का निर्माण होना है। टिकारी व कोंच के क्षेत्र में चार बड़े पुल का निर्माण होगा। इस दौरान नगर परिषद् के उप मुख्य पार्षद सागर कुमार, नगर कार्यपालक पदाधिकारी राजेश कुमार झा, जेई अंजनी कुमार, रामाशीष प्रजापति, संजय कुमार आदि मौजूद रहें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।