Tragic Death of Young Man Due to Open Electric Wire in Savayajpur खेत में पड़े बिजली के तार से युवक के लगा करंट, मौत, Hardoi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHardoi NewsTragic Death of Young Man Due to Open Electric Wire in Savayajpur

खेत में पड़े बिजली के तार से युवक के लगा करंट, मौत

Hardoi News - सवायजपुर में एक युवक की मौत खेत में पड़े खुली बिजली की तार से करंट लगने से हो गई। धीर सिंह कुशवाहा रात में आटा चक्की से आटा उठाने जा रहे थे, तभी वह विद्युत तार की चपेट में आ गए। परिजनों का हाल बेहाल...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरदोईTue, 22 April 2025 06:35 PM
share Share
Follow Us on
खेत में पड़े बिजली के तार से युवक के लगा करंट, मौत

सवायजपुर। कभी बिजली विभाग तो कभी किसानों की लापरवाही से लगातार जनहानि हो रही है। खेत पर पड़े बिजली के तार के करंट से युवक की मौत हो गई। कोतवाली क्षेत्र के बंन्तला निवासी धीर सिंह कुशवाहा सोमवार की रात करीब नौ बजे पड़ोस के गांव चोकौती खुर्द में आटा चक्की से आटा उठाने जा रहे थे। रास्ते में भूपेंद्र सिंह के खेत के पास 440 वोल्टेज की एलटी लाइन का खुला तार पड़ा था। तभी धीर सिंह का पैर पड़ गया। इससे धीर चपेट में आकर गंभीर झुलस गया। इससे उसके हाथ जल गए। करीब 12 बजे खेत की रखबाली कर रहे किसानों ने धीर को पड़ा देखा। उसके बाद उन्होंने परिजनों को सूचना दी।

सवायजपुर कोतवाल प्रेमसागर सिंह ने बताया, शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है। वहीं स्वजनों नें बताया धीर सिंह तीन भाइयों मे सबसे बड़ा है। मृतक धीर सिंह के परिवार में पत्नी व तीन पुत्र हैं। सबसे बड़ा पुत्र आठ वर्ष का है। हादसे के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।