छात्रों ने मॉडल के माध्यम से प्रदूषण नियंत्रण के उपाय बताए
हरिद्वार, संवाददाता। विश्व पृथ्वी दिवस पर मंगलवार को शिवालिक हाइट्स जूनियर हाई स्कूल में छात्रों ने पृथ्वी दिवस के अवसर पर विभिन्न मॉडल प्रस्तुत किए।

विश्व पृथ्वी दिवस पर मंगलवार को शिवालिक हाइट्स जूनियर हाई स्कूल में छात्रों ने पृथ्वी दिवस के अवसर पर विभिन्न मॉडल प्रस्तुत किए। छात्रों ने अपने रचनात्मक मॉडल्स के माध्यम से प्रदूषण नियंत्रण और इकोलॉजिकल बैलेंस बनाए रखने के उपायों को दर्शाया। स्कूल के अध्यक्ष प्रो. आर.के.एस. ने सभी मॉडलों का अवलोकन करते हुए छात्रों को पृथ्वी पर बढ़ते प्रदूषण के दुष्प्रभावों और पारिस्थितिक संतुलन की आवश्यकता के बारे में जागरूक किया। कार्यक्रम में छात्रा आस्था नेगी ने प्रदूषण की रोकथाम के लिए अपने विचार साझा किए। छात्र आशीष कुमार ने एक प्रभावशाली कविता के माध्यम से पृथ्वी संरक्षण का संदेश दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।