बारादरी में अतिक्रमणकारियों पर गरजा बुलडोजर
Moradabad News - मुरादाबाद में नगर निगम ने नाले और नालियों से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। मंगलवार को टीम ने बारादरी में डेढ़ दर्जन स्थानों पर बुलडोजर का उपयोग कर अतिक्रमण हटाया। विरोध के बावजूद, टीम ने अपनी...

मुरादाबाद। नगर निगम नाले और नालियों से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई कर रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को नगर निगम की टीम मुख्य सुरक्षा अधिकारी अविनाश गौतम व नईम हैदर के नेतृत्व में बारादरी पहुंची। टीम देखकर अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया। नगर निगम टीम ने डेढ़ दर्जन स्थानों से बुलडोजर के जरिए अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। कुछ जगह लोगों ने विरोध भी किया, लेकिन प्रवर्तन दल की टीम के सख्त तेवर के चलते विरोध ज्यादा देर तक जारी नहीं रह सका। नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल ने बताया कि नाले और नालियों से अतिक्रमण लोग खुद ही हटा लें। वरना नगर निगम बुलडोजर कार्रवाई करेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।