गया कॉलेज में वीर कुंवर सिंह की जयंती पर सेमिनार
गया कॉलेज के इतिहास विभाग में बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती पर सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में 1857 की क्रांति, वीर योद्धाओं की गाथा और कुंवर सिंह के बलिदान पर चर्चा हुई। प्राचार्य सतीश सिंह...

गया कॉलेज के इतिहास विभाग में मंगलवार को बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती के मौके पर सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में 1857 की क्रांति, वीर योद्धाओं की अमर गाथा व आजादी की पहली आवाज: वीर कुंवर सिंह का शौर्य व बलिदान पर चर्चा हुई। अध्यक्षता गया कॉलेज के प्राचार्य सतीश सिंह चन्द्र ने करते हुए बाबू वीर कुंवर सिंह के योगदान, देश देश भक्ति को याद करते हुए उन्हें अपने जीवन में अपनाने पर जोर दिया। विभागाध्यक्ष डॉ. सुनील कुमार ने कहा कि हमे वीर कुंवर सिंह की देशभक्ति में प्रेरणा लेनी चाहिए। डॉ. स्नेहलता कुमारी ने उनके संघर्षपूर्ण जीवक के कई घटना को साझा किया। सुरभि कुमारी, मुस्कान राज, रविकांत और कार्तिक कुमार ने पेपर प्रस्तुत किया। मौके पर जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ. धर्मेंद्र कुमार, डॉ. इम्तियाज अहमद, डॉ. नमिता बाला व अशोक कुमार सिंह सहित विद्यार्थी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।