डोभी में बाल विकास परियोजना कार्यालय में पोषण मेला का हुआ आयोजन
डोभी में पोषण पखवाड़ा के अवसर पर पोषण मेला आयोजित किया गया। सीडीपीओ भावना कुमारी ने बताया कि यह मेला कुपोषण मुक्त समुदाय के निर्माण के लिए जागरूकता फैलाने के लिए है। उन्होंने स्वस्थ भोजन की अहमियत पर...

डोभी स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय में पोषण पखवाड़ा को लेकर मंगलवार को पोषण मेला का आयोजन किया गया। शुरुआत सीडीपीओ भावना कुमारी ने दीप प्रज्जवलित कर किया। उन्होंने बताया कि रोग मुक्त शरीर एवं कुपोषण मुक्त समुदाय के निर्माण के लिए पोषण व स्वस्थ्य भोजन के प्रति लोगों में जागरूकता के लिए मेला का आयोजन किया गया है। इस दौरान सीडीपीओ भावना ने कहा कि स्वस्थ्य शरीर में ही स्वस्थ्य मस्तिष्क रहता है। जब तक हमारा शरीर स्वस्थ्य नहीं रहेगा तब तक हमारा शरीर स्वस्थ्य नहीं रहेगा तब तक दिमाग भी कुशल नहीं हो सकता है। साथ ही आंगनबाड़ी केंद्र पर आने वाले गर्भवती महिला, बच्चे और इससे जुड़े सभी अभिभावक को स्वस्थ्य भोजन अपनाने पर जागरूक करने की बात कही गई। वहीं, बच्चों को जंक फूड से दूर रखने, बच्चों को मोबाइल या टीवी देखकर खाना खाने से परहेज करने और बाजारू खाना से बेहतर घर का खाना खाने पर विशेष रूप से नसीहत दी गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।