बिजली को लेकर किसानों का एक्सईएन कार्यालय पर प्रदर्शन
Amroha News - हसनपुर, संवाददाता। बिजली संबंधी समस्याओं को लेकर भारतीय किसान संघ पदाधिकारियों ने एक्सईएन कार्यालय पर प्रदर्शन किया। बाद में एक्सईएन को शिकायत दर्ज कर

बिजली संबंधी समस्याओं को लेकर भारतीय किसान संघ पदाधिकारियों ने एक्सईएन कार्यालय पर प्रदर्शन किया। बाद में एक्सईएन को शिकायत दर्ज कराई। समस्याओं का समाधान नहीं होने पर सड़क जाम की चेतावनी दी। संगठन जिलाध्यक्ष चंद्र प्रकाश शर्मा ने कहा कि झकड़ी एवं कूड़ी वीरान विद्युत विभाग से संबंधित गांवों में मात्र तीन घंटे बिजली आ रही है। वह भी टुकड़ों में मिल रही है। पर्याप्त बिजली नहीं मिलने से फसलें सूखने की कगार पर हैं। किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गांव में पेयजल की दिक्कत भी हो रही है। पशुओं को पीने के लिए पानी नहीं मिल रहा है। आरोप लगाया कि लाइन में फाल्ट होने पर तीन-तीन दिन तक व्यवस्था बहाल नहीं की जाती। विभागीय अवर अभियंता व अन्य कर्मचारी फोन नहीं उठाते। कहा कि बिजली विभाग की कार्यशैली ठीक नहीं है। उपभोक्ताओं का आर्थिक व मानसिक शोषण किया जा रहा है। लाइन ठीक करने के नाम पर सुविधा शुल्क वसूला जा रहा है। चेतावनी दी की समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो गजरौला मार्ग पर जाम लगाया जाएगा। इस दौरान ओमवीर सिंह चौहान, धर्मपाल सिंह, शीशराम सिंह, महिपाल सिंह, रामगोपाल सिंह, सोनू कुमार, दिलीप सिंह, विजेंद्र सिंह, अशोक कुमार आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।