Daranagar Nagar Panchayat Meeting Addressing Community Issues and Development Plans अध्यक्ष और इओ ने सुनी सभासदों की समस्याएं, Kausambi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsDaranagar Nagar Panchayat Meeting Addressing Community Issues and Development Plans

अध्यक्ष और इओ ने सुनी सभासदों की समस्याएं

Kausambi News - नगर पंचायत दारानगर कड़ा धाम में मंगलवार को बोर्ड की बैठक हुई। अध्यक्ष रागिनी अरुण केसरवानी ने सभासदों की समस्याओं को सुना और विकास कार्यों की रूपरेखा देखी। उन्होंने सभी वार्डों में जनता के हित में...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीTue, 22 April 2025 06:55 PM
share Share
Follow Us on
अध्यक्ष और इओ ने सुनी सभासदों की समस्याएं

नगर पंचायत दारानगर कड़ा धाम में मंगलवार को बोर्ड की बैठक का आयोजन हुआ। नगर पंचायत अध्यक्ष रागिनी अरुण केसरवानी ने इस मौके पर अधिशासी अधिकारी के साथ सभासदों की समस्याओं एवं सुझावों को सुनकर अमल में लाने का आश्वासन दिया। नगर पंचायत दारानगर कड़ा धाम कार्यालय में मंगलवार को बोर्ड की बैठक आयोजित हुई। इस दौरान अध्यक्ष रागिनी अरुण केसरवानी एवं अधिशासी अधिकारी संजय तिवारी ने नगर पंचायत के सभी 15 वार्डों के सभासदों द्वारा जनता की समस्याओं एवं सुझावों को सुना। अध्यक्ष रागिनी अरुण केसरवानी ने सभी वार्डों में हो रहे विकास कार्यों की रूपरेखा को देखा। सभासदों को समझाते हुए अध्यक्ष ने उन्हें आश्वासन दिया कि नगर पंचायत के सभी वार्डों में जनता के हित को देखते हुए कार्य किए जाएंगे। जो सुझाव सभा सदों द्वारा दिया गया है उन्हें भी अमल में लाया जाएगा। बोर्ड की बैठक में साफ-सफाई, पेयजल, नाली, इंटरलॉकिंग, आवास, पेंशन आदि के मुद्दे छाये रहे। अध्यक्ष ने सभासदों को आश्वस्त किया कि नगर पंचायत को सुंदर और भव्य बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी। बैठक के दौरान सभासद राहुल कुशवाहा, शोएब खान, करुणा शंकर पंडा, अनिल यादव आदि सभासद मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।