पीएम के दौरे से पहले हिलसा में स्वच्छता अभियान, लोगों से सहयोग की अपील
पीएम के दौरे से पहले हिलसा में स्वच्छता अभियान, लोगों से सहयोग की अपीलपीएम के दौरे से पहले हिलसा में स्वच्छता अभियान, लोगों से सहयोग की अपीलपीएम के दौरे से पहले हिलसा में स्वच्छता अभियान, लोगों से...

पीएम के दौरे से पहले हिलसा में स्वच्छता अभियान, लोगों से सहयोग की अपील हिलसा, निज प्रतिनिधि। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे को देखते हुए नगर विकास एवं आवास विभाग के निर्देश पर हिलसा नगर परिषद ने मंगलवार को विशेष स्वच्छता अभियान शुरू किया। शहर के विभिन्न हिस्सों में कचरा स्थलों की सफाई की गई और लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। स्वच्छता पदाधिकारी उज्ज्वल आनंद ने बताया कि इसका मुख्य उद्देश्य शहर को स्वच्छ रखना और नागरिकों में सफाई के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। नगर परिषद ने सभी वार्डों में कचरा स्थलों को चिन्हित कर उन्हें व्यवस्थित किया और उन स्थानों की पूरी सफाई कर चूना और ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया। लोगों को स्वच्छता बनाए रखने के लिए जानकारी दी गई और उनसे अपील की गई कि वे अपने घरों के आसपास सफाई रखें और कचरा नगर परिषद के कचरा संग्रहण वाहनों में ही डालें। यह अभियान 25 अप्रैल तक चलेगा। नगर परिषद ने शहर के सभी लोगों से इस अभियान में सक्रिय रूप से भाग लेने और "स्वच्छ हिलसा, स्वस्थ हिलसा" के संकल्प को साकार करने का आग्रह किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।