प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में डिस्कवरी हाउस रहा प्रथम
Moradabad News - मुरादाबाद के एसएस चिल्ड्रन एकेडमी में विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर विभिन्न अंतर्सदनीय गतिविधियों का आयोजन किया गया। इसमें स्टोरी टेलिंग, पब्लिक स्पीकिंग, और पर्यावरण पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता शामिल...

मुरादाबाद। एसएस चिल्ड्रन एकेडमी कांठ रोड पर विश्व पृथ्वी दिवस के उपलक्ष्य में ‘पर्यावरण विषय पर विभिन्न अंतर्सदनीय गतिविधियों का आयोजन किया गया। बाल वाटिका 1 में ‘डब, ड्रॉप, डिप, बालवाटिका 2 में मदर अर्थ पर पब्लिक स्पीकिंग, बाल वाटिका 3 में मदर अर्थ पर स्टोरी टेलिंग, कक्षा एक और कक्षा दो में ‘नेचर, वाटर फिल्टर, कक्षा तीन से कक्षा पांच में ‘ट्रैश टू ट्रेजर, कक्षा 6 से 8 में ‘इकोफ्रेंडली आइडल मेकिंग विथ क्ले कक्षा 9 से कक्षा 12 में पर्यावरण पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें डिस्कवरी हाउस ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। अटलांटा और कोलंबिया हाउस क्रमश: द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का संचालन डॉ•. प्रशांत कुमार ने किया। इस मौके पर डॉ•. अनिल अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, डॉ. बबिता अग्रवाल, अपूर्व अग्रवाल, सुप्रिया अग्रवाल आदि मौजूद रहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।