ऊपरी मंजिल पर उबले, सड़क पर भी लोग कम निकले
Prayagraj News - प्रयागराज में अधिकतम तापमान 43.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो पिछले दिन की तुलना में एक डिग्री कम है। गर्म हवाओं के कारण शहर में लोग परेशान हैं। मौसम विभाग ने 26 अप्रैल तक गर्म हवाओं के चलने की...

अप्रैल के तीसरे सप्ताह के दूसरे दिन भले ही प्रयागराज में अधिकतम तापमान में एक डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई लेकिन सूरज के तल्ख तेवर और गर्म हवाओं से शहरी बेहाल दिखे। मंगलवार को अधिकतम तापमान 43.3 डिग्री सेल्सियस रहा, जिसमें 21 अप्रैल की तुलना में एक डिग्री सेल्सियस कम रहा, सोमवार को 44.3 डिग्री के साथ सूबे का सबसे गर्म शहर प्रयागराज रहा तो 22 अप्रैल को प्रयागराज सूबे में तीसरे स्थान पर रहा। अधिकतम तापमान कम हुआ और न्यूनतम तापमान सोमवार की तुलना में 0.2 बढ़कर 26.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा गया। प्रयागराज में सुबह 10 बजे से लेकर शाम चार बजे तक गर्म हवाएं चलती रही। हवाओं का थपेड़ा ऐसा लग रहा था मानो चेहरा झुलस जाएगा। दोपहर 12 बजते-बजते शहर कई इलाकों में सड़कों पर सन्नाटा पसरा दिखा। जो लोग जरूरी कार्यों से निकले, वे अपने चेहरे को तौलिया या गमछा से ढके हुए थे। मकान की ऊपरी मंजिल पर लोग उबल सा गए। सिविल लाइंस, कटरा, अलोपीबाग व बैरहना सहित अन्य मोहल्लों में ककड़ी, नारियल पानी, गन्ने व बेल का शर्बत पीते हुए लोग अपनी प्यास बुझाते हुए दिखाई दिए।
मौसम विभाग ने गर्म हवाएं 26 अप्रैल तक चलने की संभावना जताई है। वहीं, अपर जिलाधिकारी वित्त व राजस्व विनय कुमार सिंह ने अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक होने की वजह से भीषण गर्मी, गर्म हवा व लू के प्रकोप से बचाव के लिए संबंधित विभागों को दिशा-निर्देश जारी किया है। आपदा संबंधी सहायता के लिए एंबुलेंस 108, पुलिस 112, राहत आयुक्त कार्यालय 1070 टोल फ्री नंबर व कंट्रोल रूम नंबर 0532-2641577 व 2641578 पर संपर्क किया जा सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।