Woman Hanged to Death Over Dowry Demand in Bathuhi परसा के बथुई में दहेज की मांग को लेकर हत्या, Chapra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsChapra NewsWoman Hanged to Death Over Dowry Demand in Bathuhi

परसा के बथुई में दहेज की मांग को लेकर हत्या

बथुई में दहेज की मांग को लेकर एक महिला जया कुमारी की फांसी लगाकर हत्या कर दी गई। जया की मां ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि शादी के बाद से ससुराल वाले दहेज मांगते रहे और मारपीट करते रहे। पुलिस ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराTue, 22 April 2025 10:05 PM
share Share
Follow Us on
परसा के बथुई में दहेज की मांग को लेकर हत्या

परसा,एक संवाददाता। दहेज की मांग को लेकर थाना क्षेत्र के बथुई में एक महिला की फांसी लगाकर हत्या कर दी गई। मृतका बथुई निवासी विकास सिंह की पत्नी जया कुमारी थी। घटना की सूचना पर पहुंची 112 पुलिस ने महिला के शव को बरामद किया। इससे पहले वहां मृतका के मायके से भी लोग पहुंचे व शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया गया। अपर थानाध्यक्ष जुली कुमारी ने बताया कि इस संबंध में मृतका जया की मां मढौरा थाना क्षेत्र के तकीना निवासी उमेश सिंह की पत्नी बबीता देवी ने थाने में शिकायत करते हुए कहा है कि उसकी पुत्री की शादी वर्ष 2019 में हुई थी। शादी के बाद से ससुराल वालों ने उससे लगातार दहेज की मांग की और बार-बार उसके साथ मारपीट करते रहे। अंत में ससुराल वालों ने उसकी फांसी लगाकर हत्या कर दी। शिकायत आवेदन में मृतका के ससुराल वालों में पांच को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। उन्होंने बताया कि प्राथमिकी दर्ज होने के बाद आरोपितों को जेल भेजा जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।