भागीरथी पब्लिक स्कूल में योग कार्यशाला का आयोजन हुआ
गाजियाबाद के भागीरथी पब्लिक स्कूल में एक दिवसीय योग कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में विभिन्न आयु वर्ग के विद्यार्थियों ने भाग लिया और योग विशेषज्ञों से योगासन, प्राणायाम एवं ध्यान तकनीकों...

गाजियाबाद, संवाददाता। संजय नगर स्थित भागीरथी सेवा संस्थान और माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा भागीरथी पब्लिक स्कूल में एक दिवसीय योग कार्यशाला का मंगलवार को आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न आयु वर्ग के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। कार्यशाला में योग विशेषज्ञों ने उपस्थित विद्यार्थियों और शिक्षकों को विभिन्न योगासन, प्राणायाम के साथ ध्यान तकनीकों का अभ्यास कराया। इस मौके पर विद्यालय की प्रधानाचार्य दीप्ति रावत , विद्यालय के निदेशक अमिताभ सुकुल , माध्यमिक शिक्षा परिषद कार्यालय से डॉक्टर उपासना जोशी, नरेश चौधरी, अंबिका चौधरी सहित आदि लोगों उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।