दहेज नहीं मिलने पर दिया तीन तलाक
Lucknow News - लखनऊ में एक महिला ने अपने पति के खिलाफ तीन तलाक का मुकदमा दर्ज कराया है। महिला का आरोप है कि पति के परिवार ने उसे दहेज लाने के लिए दबाव डाला और जब उसने मना किया, तो उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया गया।...

लखनऊ, संवाददाता। हुसैनगंज कोतवाली में महिला ने पति के खिलाफ तीन तलाक देने का मुकदमा दर्ज कराया। आरोपित का परिवार काफी वक्त से महिला पर दहेज लाने का दबाव डाल रहा था।
हुसैनगंज निवासी महिला का निकाह मार्च 2013 में मलिहाबाद खालिसपुर निवासी शारिफ खान से हुआ था। वर्ष 2018 में शारिफ काम के लिए आस्ट्रेलिया चला गया। पति के विदेश जाने के बाद से ही ससुर, ननद व परिवार के अन्य सदस्य दहेज लाने का दबाव बनाने लगे। बात नहीं मानने पर मारपीट की गई। जिसके बाद महिला को घर से निकाल दिया। हुसैनगंज स्थित मायके में महिला रहने लगी। वर्ष 2023 में शारिफ के आस्ट्रेलिया से लौटने के बाद भी महिला को ससुराल नहीं ले जाया गया। जिस पर परिवार वाले सुलह का प्रयास कर रहे थे। कुछ दिन पूर्व शारिफ खान हुसैनगंज स्थित ससुराल पहुंचा। जहां परिवार के सदस्यों की मौजूदगी में पति को तीन तलाक दे दिया। इंस्पेक्टर हुसैनगंज राम प्रकाश गुप्ता ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।