Crackdown on Unregistered Nursing Homes in Pupuri by Authorities गैर निबंधित नर्सिंग होम पर छापेमारी, Sitamarhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsCrackdown on Unregistered Nursing Homes in Pupuri by Authorities

गैर निबंधित नर्सिंग होम पर छापेमारी

पुपरी में डीएम के निर्देश पर एसडीएम इश्तेयाक अली अंसारी और डॉ. कफील अख्तर अंसारी ने गैर निबंधित नर्सिंग होम और क्लिनिक पर छापेमारी की। सैफा हेल्थ क्लिनिक से कागजात मांगे गए लेकिन प्रस्तुत नहीं किए गए।...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीTue, 22 April 2025 06:53 PM
share Share
Follow Us on
गैर निबंधित नर्सिंग होम पर छापेमारी

पुपरी। डीएम के नर्दिेश पर पुपरी में गैर निबंधित नर्सिंग होम व क्लिनिक पर एसडीएम इश्तेयाक अली अंसारी व एमओआईसी डॉ. कफील अख्तर अंसारी के द्वारा छापेमारी की गई। एसडीएम के नेतृत्व में टीम ने पुपरी सैफा हेल्थ क्लिनिक पर छापेमारी की। इस दौरान क्लिनिक से सम्बंधित कागजात प्रस्तुत करने को कहा गया। कन्तिु क्लिनिक से सम्बंधित कागजात प्रस्तुत नही किया गया। एसडीएम इश्तेयाक अली अंसारी ने बताया कि नर्सिंग होम व क्लिनिक से सम्बंधित कागजात सैफा हेल्थ क्लिनिक संचालक को कहा गया है। समय पर कागजात के साथ उपस्थित नही होने पर क्लिनिक संचालक के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। एमओआईसी डॉ. कफील अख्तर अंसारी ने बताया कि क्लिनिक निबंधित नही पाया गया है। क्लिनिक व नर्सिंग होम से सम्बंधित अन्य कागजात की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि फर्जी रूप से क्लिनिक व नर्सिंग होम संचालन करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी। जबकि अंसारी अनवर क्लिनिक बंद रहने के कारण उसकी जांच नही की जा सकी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।