जदयू ने बीजा गांव में भीम संवाद कार्यक्रम का किया आयोजन
डोभी प्रखंड के बीजा गांव में जदयू ने भीम संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया। इसमें डॉ. विनोद कुमार यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के महादलित परिवारों के लिए किए गए कार्यों की तारीफ की। कार्यक्रम का...

डोभी प्रखंड के बीजा गांव के महादलित टोला में मंगलवार को जदयू की ओर से भीम संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें जदयू की भीमरथ भी शामिल हुई। कार्यक्रम में जदयू के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. विनोद कुमार यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बाबा भीमराव आंबेडकर के सपनों को पूरा करने के लिए महादलित परिवारों के लिए कई ऐतिहासिक काम किये हैं। महादलित परिवारों के शिक्षा का विकास हो सके इसके लिए टोला सेवक की नियुक्ति की। वहीं, दलित प्रकोष्ठ (अनुसूचित जाति) के प्रदेश अध्यक्ष राजेश त्यागी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की भीमरथ सह संवाद कार्यक्रम का आयोजन करने के बारे में कहा कि गांव-गांव में भीम संवाद कार्यक्रम कर महादलितों को जागरूक करना है। इस मौके पर जिला अध्यक्ष द्धारिका प्रसाद, अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष जितेंद्र दास, कमलेश वर्मा, गोपाल यादव, इमरान अंसारी, मुन्ना कुमार आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।