Police on High Alert After Two Back-to-Back Robberies in Rohana कॉस्मेटिक व्यापारी के घर में घुसकर लूट, एक बदमाश दबोचा , Muzaffar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsPolice on High Alert After Two Back-to-Back Robberies in Rohana

कॉस्मेटिक व्यापारी के घर में घुसकर लूट, एक बदमाश दबोचा

Muzaffar-nagar News - कॉस्मेटिक व्यापारी के घर में घुसकर लूट, एक बदमाश दबोचा

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरTue, 22 April 2025 06:54 PM
share Share
Follow Us on
कॉस्मेटिक व्यापारी के घर में घुसकर लूट, एक बदमाश दबोचा

शहर कोतवाली क्षेत्र के रोहाना में एक के बाद एक लूट की दो वारदाते होने से पुलिस में हड़कंप मच गया। वारदात के एसपी सिटी व अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। सबसे पहले सुबह लगभग दस बजे बदमाशों ने कॉस्मेटिक व्यापारी के घर में घुसकर उसकी पत्नी को आतंकित करते हुए एक लाख रुपये लूट लिए। शोर शराबा होने पर भीड़ ने एक बदमाश को दबोच लिया, जबकि उसके दो साथी फरार हो गए। उसके तीन घंटे पश्चात बैंक से पैसे निकालकर बाहर निकले किसान से बाइक सवार बदमाशों ने दो लाख रुपये लूट लिए। पुलिस की टीमें बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है। रोहाना चौकी के सामने कॉस्मेटिक व्यापारी विनोद जैन का आवास है। मंगलवार सुबह उनकी पत्नी अलका जैन घर में मौजूद थी। तीन नकाबपोश बदमाश घर में घुस गए और हथियारों के बल पर उसे आंतकित करते हुए मुंह दबा दिया। बदमाशों ने एक घर में रखे एक लाख रुपये लूट लिए। वारदात को अंजाम देकर बदमाश घर से बाहर निकले तो महिला ने शोर मचा दिया। शोर शराबा होने पर भीड़ ने एक बदमाश को घेराबंदी कर दबोच लिया, जबकि उसके दो साथी मौके से फरार हो गए। आईपीएस राजेश घुनावत ने बताया कि पकड़े गए बदमाश ने अपना अंशुल निवासी मन्सूरपुर बताया है। उसके दो साथी की तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है। जंगल में काम्बिंग के दौरान पुलिस को एक बैग मिला है। बैग में एक तमंचा, एक चाकू व कुछ कारतूस बरामद हुए हैं। उसके तीन घंटे पश्चात गांव मलीरा निवासी किसान महेश त्यागी रोहाना क्षेत्र के इंडियन बैंक से दो लाख रुपये निकालकर बाहर निकले थे। बैंक से मात्र दस कदम की दूरी पर बाइक सवार बदमाशों ने उनसे दो लाख रुपये से भरा थैला लूट लिया। वारदात को अंजाम देकर बदमाश देवबंद की तरफ फरार हो गए।

लूट की सूचना पर एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत व आईपीएस राजेश घुनावत पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। बदमाशों की तलाश में पुलिस की टीमों को लगाया गया है। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है। दोनों घटनाओं में थाने पर तहरीर दे दी गयी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।