भूसा रखने के विवाद में मारपीट, हाथ टूटा
Gorakhpur News - खोराबार हिंदुस्तान संवाद। खोराबार इलाके के पारकंजही निवासिनी फुला देवी पत्नी गोधन की तहरीर पर पुलिस ने सोमवार को देर-रात गांव के अनील, लालमुनी, खुशी ए

खोराबार, हिन्दुस्तान संवाद। खोराबार इलाके के पारकंजही निवासिनी फुला देवी पत्नी गोधन की तहरीर पर पुलिस ने सोमवार देर रात गांव के अनिल, लालमुनी, खुशी एवं अंशिका के खिलाफ केस दर्ज कर विवेचना कर रही है। फुला देवी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया है कि 16 अप्रैल को मेरा देवर अनिल बात बात को लेकर रंजिश बनाकर घर में भूसा रखने से मना किया। पूछने पर देवर गाली देते हुए मारने पीटने लगा। शोर सुनकर मेरा बेटा बीच-बचाव करने आया तो अनिल, उसकी पत्नी लालमुनी एवं दोनों बेटियां खुशी एवं अंशिका मिलकर लाठी-डंडा से मिलकर मारने पीटने लगे, जिससे बेटा का हाथ टूट गया। आरोपी जान माल की धमकी देते हुए फरार हो गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।