सरकार जनता का विश्वास खो चुकी: पीसी तिवारी
सरकार जनता का विश्वास पूरी तरह से खो चुकी: पीसी तिवारीसरकार जनता का विश्वास पूरी तरह से खो चुकी: पीसी तिवारीसरकार जनता का विश्वास पूरी तरह से खो चुकी:
रामनगर, संवाददाता। उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के केंद्रीय पदाधिकारियों की बैठक में प्रदेश की राजनीतिक हालत पर चिंता व्यक्त की गई। इस दौरान आरोप लगाया कि सरकार का रिमोट कंट्रोल खनन और शराब माफिया के हाथों में है। यही वजह है कि मुख्यमंत्री की सार्वजनिक घोषणाओं के बावजूद खनन और आबकारी विभाग उनकी घोषणाओं पर अमल नहीं कर रहा है। उन्होंने दावा किया कि सरकार जनता का विश्वास खो चुकी है। बीते सोमवार देर शाम रानीखेत रोड स्थित एक होटल में उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी की अध्यक्षता और प्रधान महासचिव प्रभात ध्यानी के संचालन में हुई बैठक में पार्टी के संगठन को मजबूत बनाने के लिए सदस्यता नवीनीकरण, सदस्यता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया। सभी से पंचायत चुनाव की तैयारी में जुटने का आह्वान किया गया। उपपा के केंद्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी ने कहा कि सरकार का रिमोट कंट्रोल शराब खनन माफिया के हाथों में है। मुख्यमंत्री धामी की नवसृजित शराब की दुकानों को बंद करने की घोषणा के बावजूद उन्हें बंद नहीं किया गया है। बैठक में पदाधिकारियों ने कहा कि प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में किसान, मजदूर, छात्र नौजवान सहित आम जनता नशा, शराब, अवैध खनन, रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य, जंगली जानवरों की समस्या से निजात दिलाने के लिए आंदोलन चला रहे हैं। लेकिन शासन-प्रशासन लोगों की बातों को नहीं सुन रहे हैं। उनकी समस्याओं का समाधान नहीं कर रहे हैं। उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने आह्वान किया है कि सभी लोग एकजुट होकर भाजपा हटाओ प्रदेश बचाओ अभियान में शामिल हो। इस मौके पर केंद्रीय उपाध्यक्ष योधराज त्यागी, कुलदीप मधवाल, केंद्रीय महासचिव नरेश चंद्र नौडियाल, दिनेश उपाध्याय, सचिव अमीनुरहमान, जगदीश ममगाई, कौस्तुवानंद भट्ट, भावना पांडे, भारती पांडे, सतवीर, लालमणि, आसिफ, सुनील पर्नवाल, शिवेंद्र आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।