नवनिर्वाचित छात्र परिषद के सदस्यों ने ली शपथ
Moradabad News - मुरादाबाद के शिरडी साईं पब्लिक स्कूल में मंगलवार को 2025-26 सत्र के लिए नवनिर्वाचित छात्र परिषद के सदस्यों ने शपथ ग्रहण किया। सभी सदस्यों ने अपने उत्तरदायित्वों को ईमानदारी से निभाने और विद्यालय के...

मुरादाबाद। शिरडी साईं पब्लिक स्कूल में मंगलवार को सत्र 2025-26 के लिए नवनिर्वाचित छात्र परिषद के सदस्यों ने शपथ ग्रहण किया। इस दौरान चारों सदनों (श्रद्धा, सबुरी, साधना, समर्पण) के निर्वाचित सदस्यों ने सदन की पताकाओं एवं प्रतीक चिह्न के साथ मार्च पास्ट किया। सभी सदस्यों ने पद के अनुसार दिए गए उत्तरदायित्वों को पूरी ईमानदारी एवं लगन से निभाने की तथा विद्यालय के नैतिक मूल्यों का निर्वहन करने की शपथ ली। इसके बाद मुख्य अतिथि मनोज आहूजा, निदेशिका नलिनी अरोरा, पल्लवी आहूजा, पीयू देवसिया एवं दोनों विंग के प्रधानाचार्य शेफाली अग्रवाल, डॉ. संदीप खन्ना व उप प्रधानाचार्य उरविंदर कौर आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।