नई सीडीओ हर्षिका बुधवार को कार्यभार संभालेंगी
Prayagraj News - प्रयागराज में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हर्षिका सिंह को नई सीडीओ के रूप में नियुक्त किया गया है। हर्षिका ने 2021 बैच के आईएएस अफसर के रूप में चंदौली में कार्य किया। कौशाम्बी की रहने वाली हर्षिका ने गाजियाबाद...

प्रयागराज। चंदौली में तैनात ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हर्षिका सिंह अब प्रयागराज की सीडीओ बनाकर भेजी गई हैं। नई सीडीओ बुधवार को प्रयागराज में कार्यभार संभालेंगी। 2021 बैच की आईएएस अफसर हर्षिका ने मुदाराबाद में प्रशिक्षण पाया और पहली तैनाती चंदौली में बतौर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हुई थी। मूल रूप से कौशाम्बी की रहने वाली सीडीओ हर्षिका सिंह की पढ़ाई गाजियाबाद में हुई है। लखनऊ से 2017 में बीटेक किया है। इसके बाद उन्होंने सिविल सेवा की तैयारी की। बचपन से मेधावी रहीं हर्षिका ने 2020 में पीसीएस परीक्षा में 15वां स्थान प्राप्त किया था। पीसीएस में ज्वाइनिंग से पहले ही वर्ष 2021 में उनका सिविल सेवा परीक्षा का परिणाम आ गया और इसमें वो चयनित हो गईं। उनके पिता व्यवसायी हैं। महाकुम्भ के दौरान हर्षिका प्रयागराज आई थीं और जिले को समझा था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।