Successful Endoscopic Surgery Removes Knife Fragment from Young Man s Chest डॉक्टरों ने दूरबीन विधि से सर्जरी कर सीने में ´फंसा चाकू का टुकड़ा निकाला, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsSuccessful Endoscopic Surgery Removes Knife Fragment from Young Man s Chest

डॉक्टरों ने दूरबीन विधि से सर्जरी कर सीने में ´फंसा चाकू का टुकड़ा निकाला

Lucknow News - केजीएमयू के डॉक्टरों ने दूरबीन विधि से सर्जरी कर गोरखपुर निवासी युवक के सीने में धंसे टूटे चाकू के टुकड़े को निकाला। युवक आपसी विवाद में घायल हुआ था, जिससे उसका सीना और पेट गंभीर रूप से प्रभावित हुआ।...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 22 April 2025 07:14 PM
share Share
Follow Us on
डॉक्टरों ने दूरबीन विधि से सर्जरी कर सीने में ´फंसा चाकू का टुकड़ा निकाला

केजीएमयू के डॉक्टरों ने दूरबीन विधि से सर्जरी कर युवक के सीने में धंसे टूटे चाकू के टुकड़े को निकालने में कामयाबी हासिल की है। हमले में चाकू युवक के सीने में फंसकर टूट गया था। गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज से युवक को गंभीर अवस्था में रेफर किया गया था। 11 अप्रैल को गोरखपुर निवासी छोटू आपसी विवाद में घायल हो गया था। उसके पेट और सीने में चाकू के कई वार किए गए थे। युवक को गंभीर अवस्था में गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों ने तुरंत पेट के हिस्से का ऑपरेशन किया था। उसके सीने में चाकू लगा था। ऑपरेशन के अगले दिन जब एक्सरे हुआ तो सीने में पांच इंच लंबा टूटा चाकू का टुकड़ा नजर आया। हमले में चाकू का आगे का हिस्सा सीने में ही टूट गया था। चाकू फेफड़े को चीरता हुआ सीने में फंसा हुआ था।

बीआरडी के डॉक्टरों ने मरीज को केजीएमयू रेफर कर दिया। 17 अप्रैल को परिवारीजन युवक को लेकर ट्रॉमा सेंटर पहुंचे। ट्रॉमा सर्जरी विभाग के डॉ. समीर मिश्र की टीम के सदस्य डॉ. रमवित द्विवेदी और डॉ. ताहिर ने युवक की गंभीर हालत को देखते हुए तुरंत स्कैन कराया। इसके बाद डॉक्टरों की टीम ने कॉर्डियोलॉजी, थोरेसिक और वैस्कुलर सर्जरी विभाग के विशेषज्ञों के साथ मिलकर इलाज का खाका तैयार किया। डॉक्टरों ने ओपन के बजाय दूरबीन विधि से सर्जरी करने का फैसला किया।

दिल से आधा सेंटीमीटर दूर था चाकू

डॉ. समीर मिश्र ने बताया कि एक्सरे देखने पर पता चला कि चाकू दिल के चैंबर के बीच पहुंच कर पहली परत को पंचर कर चुका है। चाकू को बेहद सावधानी से निकालने की जरूरत थी। इसके मद्देनजर डॉक्टरों ने दूरबीन विधि का इस्तेमाल किया। ऐसा करने से घाव छोटा और रक्तस्राव भी कम हुआ। संक्रमण की आशंका भी 60 से 70 प्रतिशत तक कम हो गई। ऑपरेशन के बाद मरीज ठीक है।

इन डॉक्टरों से मिला युवक को नया जीवन

ट्रॉमा सर्जरी विभाग के अध्यक्ष डॉ. संदीप तिवारी, डॉ. समीर मिश्र, डॉ. अनीता सिंह, डॉ. रमवित द्विवेदी, डॉ. विशाल गम्मे, डॉ. अमन सिंह, डॉ. मो. ताहिर, डॉ. एकता सिंह, डॉ. अर्चना, डॉ. अंकित, डॉ. समर, एनस्थीसिया विभाग के डॉ. प्रेमराज सिंह डॉ. ज्योति और डॉ. कार्तिक ए राजा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।