पहलगाम में आतंकी हमले के बाद दिल्ली में बढ़ाई गई सुरक्षा, भीड़भाड़ वाले इलाकों पर नजर
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकवादी हमले के बाद राष्ट्रीय राजधानी में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकवादी हमले के बाद राष्ट्रीय राजधानी में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। दिल्ली में पुलिस अलर्ट पर है और संवदेनशील जगहों पर तैनाती में इजाफा किया गया है।
कश्मीर के पहलगाम शहर के निकट 'मिनी स्विटजरलैंड' नाम से मशहूर पर्यटन स्थल पर मंगलवार दोपहर हुए आतंकवादी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई, जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे। यह 2019 में पुलवामा में हुए हमले के बाद घाटी में हुआ सबसे घातक हमला है।
अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी में सुरक्षा बढ़ा दी है और विशेष रूप से पर्यटक स्थलों और सीमा चौकियों पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है। उन्होंने पुष्टि की कि जांच और निगरानी बढ़ा दी गई है। अधिकारियों ने बताया कि संवेदनशील क्षेत्रों में यातायात की आवाजाही को भी नियंत्रित किया गया है। भीड़भाड़ वाले इलाकों में चौकसी बरती जा रही है।
यह सुरक्षा अलर्ट अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के भारत दौरे के समय में जारी किया गया है, जिसके लिए दिल्ली और अन्य शहरों में सुरक्षा व्यवस्था पहले ही कड़ी कर दी गई है। एक अधिकारी ने बताया कि पहलगाम में मारे गए लोगों में दो विदेशी नागरिक शामिल थे जिनमें एक संयुक्त अरब अमीरात से और दूसरा नेपाल से था।
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि मृतकों की संख्या का अभी पता लगाया जा रहा है। उन्होंने इस हमले को हाल के वर्षों में नागरिकों पर हुए हमलों में सबसे घातक आंतकी हमला बताया।