गर्मियों में लोग अकसर अपनी डाइट में ऐसी चीजों को शामिल करना पसंद करते हैं, जो खाने में अच्छी होने के साथ बॉडी का कूल भी बनाए रखती हों। ऐसी ही एक चीज का नाम ककड़ी है। गर्मियों में ककड़ी का सेवन सेहत से जुड़े कई फायदे देता है। ककड़ी शरीर में पानी की कमी पूरी करने से लेकर वेट लॉस तक में मदद कर सकती है। बस आपको उसे खाने का सही तरीका पता होना चाहिए। Pic Credit: Shutterstock
ककड़ी में 95 प्रतिशत पानी मौजूद होता है, जो गर्मियों में शरीर में होने वाली पानी की कमी को पूरा करके बॉडी को हाइड्रेटेड रखता है। यह डिहाइड्रेशन, थकान, और हीटस्ट्रोक से बचाव करता है। Pic Credit: Shutterstock
ककड़ी की तासीर ठंडी होने की वजह से यह शरीर के तापमान को नियंत्रित करके गर्मी से राहत देती है। जिससे बॉडी में ठंडक बनी रहती है। Pic Credit: Shutterstock
ककड़ी में मौजूद फाइबर कब्ज में राहत देकर पाचन तंत्र को स्वस्थ बनाए रखने में मदद करता है। इसके नियमित सेवन से पेट की जलन और एसिडिटी में भी आराम मिलता है। Pic Credit: Shutterstock
ककड़ी में कैलोरी की मात्रा कम और पानी की अधिकता होती है। जिससे व्यक्ति की भूख नियंत्रित रहती है, जो वजन घटाने में मदद करती है। Pic Credit: Shutterstock
ककड़ी में मौजूद विटामिन सी, के, और सिलिका त्वचा की चमक बनाए रखकर बालों को मजबूती देते हैं। इसके नियमित सेवन से सनबर्न और टैनिंग से भी राहत मिलती है। Pic Credit: Shutterstock
पोटैशियम और मैग्नीशियम से भरपूर ककड़ी ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करती है और दिल की सेहत को अच्छा बनाए रखने में मदद करती है। Pic Credit: Shutterstock
ककड़ी शरीर से विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालने में मदद करती है, जिससे बॉडी डिटॉक्स होती है और किडनी, लिवर स्वस्थ बने रहते हैं। Pic Credit: Shutterstock
कच्चा खाएं-ककड़ी को धोकर स्लाइस करके सादा खाएं। अगर आप ककड़ी का स्वाद बढ़ाना चाहते हैं तो उसमें चुटकीभर नमक, काली मिर्च, या चाट मसाला छिड़कें। Pic Credit: Shutterstock
ककड़ी के साथ टमाटर और प्याज काटकर, उसमें नींबू का रस डालकर सलाद तैयार करें। आप इसका स्वाद बढ़ाने के लिए इसमें पुदीना और हरा धनिया भी काटकर डाल सकते हैं। इसे भोजन के साथ या स्नैक के रूप में खाएं। Pic Credit: Shutterstock
ककड़ी को कद्दूकस करके उसमें दही, जीरा पाउडर, और नमक मिलाकर रायता तैयार कर लें। गर्मियों में ककड़ी का रायता शरीर को ठंडक देकर पाचन को बेहतर बनाए रखने में मदद करता है। Pic Credit: Shutterstock