पीडीए से भेदभाव का मुद्दा उठाने पर सरकार ने बदल दिया आंकड़ा : अखिलेश
Lucknow News - लखनऊ। विशेष संवादादता समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ‘पीडीए के साथ भेदभाव का

लखनऊ। विशेष संवादादता समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ‘पीडीए के साथ भेदभाव का आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस थानों में उच्च जातियों के लोगों की ही तैनाती की जा रही है। जब उन्होंने यह मुद्दा उठाया तो सरकार ने आंकड़ों में बदलाव कर सरकारी वेबसाइट से डेटा हटा दिया।
अखिलेश यादव ने मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस में यह बातें कहीं। उन्होंने पुलिस नियुक्तियों के डेटा में बदलाव की चर्चा करते हुए कहा कि उन्हें पता था एक बार ये सूची जब बाहर आएगी तो यह वेबसाइट से चीजों को हटा देंगे। इस मुद्दे के जरिए हम भाजपा की पीडीए के प्रति जो नफरत को उजागर कर रहे हैं।
यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार के बयान पर उन्होंने कहा कि उनसे कहलवाया गया कि हम गलत आंकड़े दे रहे हैं। गलती सुधारने के बजाए सरकार ने एक अधिकारी को आगे कर दिया। इस मुद्दे पर डीजीपी को नहीं मुख्यमंत्री को बोलना चाहिए। विपक्ष के नेता के तौर पर अपना कर्तव्य निभाते हुए हम लोग यह जातिगत भेदभाव का मुद्दा उठा रहे हैं। अधिकारियों के तबादलों पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि एक सिंह अधिकारी गया तो दूसरा सिंह अधिकारी आया।
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि दलितों पर अत्याचार बढ़ रहा है। आम्बेडकर की मूर्तियां आए दिन तोड़ी जा रही हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा के जो सांसद सुप्रीम कोर्ट के जज को धमका रहे हैं। वह बीजेपी के सबसे खास हैं। मुर्शिदाबाद में बीजेपी दंगा करा कर राजनीतिक लाभ लेना चाहती है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि जीरो पावर्टी महज नारा है। यह लोग बताए कि 80 करोड़ लोगों को राशन बांटा जा रहा है । इसका मतलब इतने लोग गरीब है। सरकार इनकी प्रति महीने आए बताए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।