दोहरे हत्याकांड में तीन आरोपित और चिह्नित
Lucknow News - लखनऊ में चोरी के शक में दो मजदूरों राम संवारे और राकेश कुमार की हत्या कर दी गई। आरोपितों ने मजदूरों के चेहरे पर कालिख पोतकर पीटा और शव रेलवे ट्रैक पर फेंक दिए। पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया...

- चोरी के शक में दो मजदूरों के चेहरे पर कालिख पोतकर पीटकर हत्या का मामला लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता।
गोमतीनगर के विरामखंड-दो में चोरी के शक में मजदूर राम संवारे और राकेश कुमार के चेहरे पर कालिख पोतकर हत्या के मामले में पुलिस ने तीन आरोपितों को और चिह्नित कर लिया है। तीनों अपने मोबाइल बंद कर फरार हैं। पुलिस की तीन टीमें आरोपितों की तलाश में बहराइच, सीतापुर और गोंडा समेत कई अन्य जनपदों में दबिश दे रही हैं।
हत्या के मामले में गोमतीनगर पुलिस ने सोमवार सीतापुर रामकोट के गौर बिहट के रहने वाले मोहित, खैराबाद रामपुर के बन्नी गांव के शिवराज उर्फ शिवा और जौनपुर के रामदेव उर्फ महादेव को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। अपर पुलिस उपायुक्त पूर्वी पंकज सिंह ने बताया कि हमले में तीन लोगों को और चिह्नित किया गया है। चिह्नित आरोपितों मे मोहित का पिता ललई, मौसा देशराज और चचेरा भाई पप्पी है। तीनों की तलाश में पुलिस की टीमें दबिश दे रही हैं। तीनों अपना मोबाइल बंद कर फरार हैं। एक टीम सीतापुर पहुंची हैं। आरोपितों के परिवारीजन और रिश्तेदारों के संपर्क में है। वहीं, बहराइच और गोंडा में दो अन्य टीमें लगी हैं। जल्द ही आरोपितों की गिरफ्तारी की जाएगी। अगर हत्याकांड में किसी अन्य की भी भूमिका मिली तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। शनिवार रात बहराइच कैसरगंज के रहने वाले राम संवारे और राकेश, मोहित के घर में चोरी की आशंका से घुसे थे। इस बीच खटपट सुनकर मोहित और उनके घरवाले जग गए थे। उन्होंने मोहित और राकेश पर हमला बोल दिया था। रिश्तेदार और पड़ोसी शिवराज और रामदेव ने भी पीटा था। इसके बाद चेहरे पर कालिख पोतकर 420 लिखा था। राम संवारे का शव रेलवे ट्रैक के पास और राकेश का कुछ दूर और आगे फेंका था। रविवार सुबह स्थानीय लोगों की सूचना पर पहचान कर उनके घरवालों की सूचना दी गई थी। राम संवारे की पत्नी की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।