Man saved for 10 years to buy Ferrari It burnt to ashes one hour after delivery 10 साल पैसे जोड़-जोड़कर खरीदी फरारी, एक घंटे बाद ही लगी खुशियों को आग; राख हुआ सपना, Viral-news Hindi News - Hindustan
Hindi Newsवायरल न्यूज़ Man saved for 10 years to buy Ferrari It burnt to ashes one hour after delivery

10 साल पैसे जोड़-जोड़कर खरीदी फरारी, एक घंटे बाद ही लगी खुशियों को आग; राख हुआ सपना

  • जापान के एक शख्स के साथ हाल ही में ऐसी घटना घटी, जिसकी उसने कभी कल्पना भी नहीं की होगी। शख्स ने अपने सपनों की गाड़ी खरीदने के लिए एक दशक का इंतजार किया, लेकिन फिर…

Jagriti Kumari लाइव हिन्दुस्तानTue, 22 April 2025 07:24 PM
share Share
Follow Us on
10 साल पैसे जोड़-जोड़कर खरीदी फरारी, एक घंटे बाद ही लगी खुशियों को आग; राख हुआ सपना

अपने सपनों की गाड़ी लेने के लिए दस साल का इंतजार, और फिर एक घंटे के अंदर ही नई चमचमाती फरारी का जलकर राख हो जाना। जापान के एक शख्स की कहानी सुनकर आप उसके ग़म का अंदाजा भी नहीं लगा सकेंगे। दरअसल बीते दिनों 33 वर्षीय हॉनकॉन ने दस साल पैसे जोड़-जोड़कर रखने के बाद अपनी पसंदीदा गाड़ी फेरारी 458 स्पाइडर खरीदी। हालांकि बदकिस्मती से वह इसे महज कुछ मिनट ही चला पाए थे कि अचानक गाड़ी की इंजन में आग लग गई और उनका सपना टूट गया।

इस बात की जानकारी उन्होंने खुद दी। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट कर उन्होंने बताया कि किस तरह डिलीवरी के एक घंटे बाद ही उसकी गाड़ी जल गई। निराश हॉनकॉन ने लिखा, "मुझे लगता है कि पूरे जापान में मैं ही एक ऐसा इंसान हूं जिसके साथ ऐसा हुआ।" उन्होंने इस फेरारी 458 स्पाइडर के लिए 43 मिलियन येन यानी लगभग ₹2.6 करोड़ रुपए खर्च किए थे।

जानकारी के मुताबिक हॉनकॉन गाड़ी खरीदकर टोक्यो में चलाने निकले। तभी अचानक उन्होंने देखा कि गाड़ी से धुआं निकल रहा है। हॉनकॉन ने बताया कि डिलीवरी के तुरंत बाद ही सुपरकार के इंजन में आग लग गई। धुआं देखकर होनकॉन तुरंत अपनी गाड़ी रोककर बाहर निकल गए।

हालांकि इस हादसे में वह घायल नहीं हुए लेकिन उनकी कार पूरी तरह जल गई। गाड़ी एक्सप्रेसवे पर 20 मिनट के अंदर ही जलकर राख हो गई। उन्होंने द सन को बताया, “मुझे लग रहा था कि गाड़ी ब्लास्ट हो जाएगी।” मामला सामने आने के बाद टोक्यो मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।