MIT Launches Innovative Cleaning Robot with Government Support एमआईटी बाजार में उतरेगा क्लीनिंग रोबोट, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsMIT Launches Innovative Cleaning Robot with Government Support

एमआईटी बाजार में उतरेगा क्लीनिंग रोबोट

फोटो - सरकार की ओर से मिली है 10 लाख की राशि -

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरTue, 22 April 2025 07:25 PM
share Share
Follow Us on
एमआईटी बाजार में उतरेगा क्लीनिंग रोबोट

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददता। एमआईटी अपना नया प्रोडक्ट क्लीनिंग रोबोट बाजार में उतारेगा। इसकी तैयारी में एमआईटी के छात्र जुट गए हैं। सभी छात्रों बायोमेडिकल रोबोटिक्स विभाग के हैं। इस रोबोट को बनाने में विभाग के अध्यक्ष प्रो. आशीष श्रीवास्तव मदद कर रहे हैं।

उन्होंने बताया कि इस प्रोजेक्ट के लिए सरकार की ओर से 10 लाख रुपये मिले हैं। एमआईटी वर्ष 2026 में इसे बाजार में उतारेगा। इस प्रोडक्ट को आईआईटी दिल्ली में हुए एसबीआई आडियाथॉन में भी चुना गया था। उन्होंने बताया कि इस प्रोडक्ट को बनाने पर एमआईटी के गौतम कुमार, दिव्य प्रकाश, छोटू कुमार, विवेक कुमार काम कर रहे हैं।

टॉयलेट से किचन तक की करेगा सफाई:

प्रो. आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि इस मशीन का इस्तेमाल घर से लेकर बाहर तक किया जा सकेगा। क्लीनिंग रोबोट टॉयलेट से लेकर किचन की सफाई तक करने में सक्षम होगा। यह दस मिनट के अंदर बड़े-बड़े मॉल में सफाई कर देगा। उन्होंने बताया कि पीएम स्वच्छता अभियान में भी यह मशीन सहयोग देगी। उनहोंने बताया कि इस प्रोडक्ट को पहले एमआईटी में लगाया जाएगा, उसके बाद बाजार में उतारा जाएगा। यह मशीन बाजार में भी सस्ती कीमत पर उपलब्ध हो सकेगी।

इलेक्ट्रिक स्वीच से होगा ऊर्जा संरक्षण:

प्रो आशीष ने बताया कि रोबोट के अलावा एमआईटी के छात्रों ने ऊर्जा संरक्षण के लिए भी इलेक्ट्रिक स्वीच तैयार किया है। इस इलेक्ट्रिक स्वीच में सेंसर का इस्तेमाल किया गया है। इसे घर में लगाया जा सकेगा। यह घर में प्रवेश करते खुद ऑन और बाहर निकलते अपने आप ऑफ हो जाएगा। इसे मैकेनिकल इंजीनियरिंग के छात्रों ने प्रो आलोक रंजन के दिशा निर्देश में तैयार किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।