Residents of Greater Noida s Delta One Demand Solutions to Cleanliness and Water Supply Issues अधिकारी को समस्याओं का ज्ञापन दिया , Noida Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsNoida NewsResidents of Greater Noida s Delta One Demand Solutions to Cleanliness and Water Supply Issues

अधिकारी को समस्याओं का ज्ञापन दिया

ग्रेटर नोएडा के सेक्टर डेल्टा वन के निवासियों ने विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए आरडब्ल्यूए के माध्यम से प्राधिकरण को ज्ञापन सौंपा। मुख्य समस्याओं में सफाई की कमी, कूड़े के ढेर, सूखी घास और पानी की...

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाTue, 22 April 2025 07:24 PM
share Share
Follow Us on
अधिकारी को समस्याओं का ज्ञापन दिया

ग्रेटर नोएडा। सेक्टर डेल्टा वन में विभिन्न समस्याओं के संबंध में आरडब्ल्यूए ने मंगलवार को प्राधिकरण दफ्तर पहुंचकर एसीईओ को एक ज्ञापन सौंपा। आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों ने सेक्टर की सभी समस्याओं के जल्द से जल्द समाधान की मांग की है। आरडब्ल्यूए के महासचिव ऋषिपाल सिंह ने बताया कि सेक्टर के अंदर साफ सफाई नहीं हो रही है। जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हुए हैं। यहां नियमित समय से झाड़ू नहीं लग रही। पत्तों के ढेर लगे हुए हैं। कोषाध्यक्ष सतीश शर्मा ने बताया कि मुख्य सड़क और पार्कों के आसपास कंक्रीट का मलबा पड़ा हुआ है। सभी पार्कों की घास सूखी पड़ी है। इनमें लगे पेड़ भी पानी की वजह से सूख रहे हैं। पार्कों की बाउंड्रीवॉल टूटी पड़ी है। इसकी वजह से आवारा पशु अंदर घुस आते हैं, जिससे यहां गंदगी रहती है। सेक्टर में रहने वाले प्रमोद भाटी ने बताया कि आए दिन सप्लाई के पानी को लेकर परेशानी झेलनी पड़ रही है। पानी का प्रेशर भी कम आता है। सभी सेक्टर वासियों को इन परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।