अनियंत्रित टेम्पो पलटने से यात्री घायल
रोहतास, हिन्दुस्तान टीम। या गया। यात्रियों ने बताया कि दारानगर से रोहतास की ओर आ रही टेम्पो अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें बैठी तुंबा की सुरभि कुमारी

रोहतास, हिन्दुस्तान टीम। थाना क्षेत्र उचैला के समीप मंगलवार को अनियंत्रित टेम्पो पलटने से टेम्पो सवार यात्री गंभीर रूप घायल हो गए। जिन्हें ग्रामीणों के सहयोग से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल रेफर किया गया। यात्रियों ने बताया कि दारानगर से रोहतास की ओर आ रही टेम्पो अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें बैठी तुंबा की सुरभि कुमारी, नावाडीह निवासी प्रमिला देवी बुरी तरह से घायल हो गई। टेम्पो चालक ने बताया कि सवारी को बैठाकर दारानगर से रोहतास बाजार आ रहा था। तभी सामने से बाइक वाले ने चकमा दे दिया। जिससे टेम्पो अनियंत्रित हो सड़क किनारे एक पेड़ से टकराकर गई। जिसमें बैठी महिला घायल हो गई। वहीं कुछ घायलों को परिजनो नें बाहर के निजी अस्पतालों में ले गये। जहां उनका इलाज चल रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।