Indian Cyber Crime Coordination Center Launches Share Your Story Contest to Combat Cyber Fraud साइबर ठगी से खुद को बचाने की कहानी सुनाओ, इनाम पाओ, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsIndian Cyber Crime Coordination Center Launches Share Your Story Contest to Combat Cyber Fraud

साइबर ठगी से खुद को बचाने की कहानी सुनाओ, इनाम पाओ

मुजफ्फरपुर। वरीय संवाददाता अगर साइबर शातिरों की ओर से बिछाए गए जाल में फंसने

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरTue, 22 April 2025 07:23 PM
share Share
Follow Us on
साइबर ठगी से खुद को बचाने की कहानी सुनाओ, इनाम पाओ

मुजफ्फरपुर। वरीय संवाददाता अगर साइबर शातिरों की ओर से बिछाए गए जाल में फंसने से किसी प्रकार आप बच गए हैं तो अपनी कहानी प्रेरणा के रूप में साझा कर सकते हैं। इसको लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से संचालित इंडियन साइबर क्राइम कोऑर्डिनेशन सेंटर ने ‘कहानी सुनाओ इनाम पाओ प्रतियोगिता की शुरुआत की है।

साइबर अपराधियों ने किस प्रकार से फंसाने की कोशिश की, उसके पैंतरे से किस प्रकार बचे। पूरे प्रकरण का एक मिनट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड करना है। इस वीडियो पोस्ट में विभाग के सोशल मीडिया हैंडल साइबर दोस्त को टैग करना है। सबसे रोचक अंदाज में कहानी सुनाने वाले 10 लोगों को प्रति माह पुरस्कृत किया जाएगा। कोआर्डिनेशन सेंटर की ओर से कहा गया है कि रियल कहानियों के माध्यम से लोगों को साइबर अपराधियों से बचाने के लिए यह प्रयास किया जा रहा है। आगे साइबर वॉलेंटियरिंग कार्यक्रम की भी शुरुआत होगी। इसमें साइबर अपराध से बचने के लिए युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके बाद ये वॉलेंटियर के रूप में लोगों को जागरूक करेंगे। वॉलेंटियर को प्रमाणपत्र भी दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।