शिवपुर घाट : बाबू कुंवर सिंह की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण
शाहपुर के लक्षु टोला पंचायत में कुंवर सिंह स्मृति स्मारक पर नेताओं और कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण किया। इसमें भाजपा और बजरंग दल के कई नेता शामिल थे। मुख्य सचिव ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से...

शाहपुर। प्रखंड की लक्षु टोला पंचायत के ऐतिहासिक कुंवर सिंह स्मृति स्मारक पर नेताओं व कार्यकर्ताओ ने माल्यार्पण किया। इनमें बजरंग दल के जिला सह संयोजक रितिक ओझा, चंदन पासवान, भाजपा नेता धीरज कुमार पांडेय, भाजपा जिला महामंत्री नरेंद्र तिवारी लव पाण्डेय, धनेश्वर राय, चंद्रमा तिवारी, शिवम कुमार सहित कई नेता और कार्यकर्ता प्रमुख रूप से थे। ------ मुख्य सचिव ने योजनाओं को पूरा करने के आदेश दिए आरा। जिले के अलग-अलग विभागों की ओर से संचालित योजनाओं में तेजी लाकर समय से पूरा करने का आदेश वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्य सचिव ने मंगलवार को दिया। इस दौरान दौरान मुख्य रूप से सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, वाणिज्य कर विभाग, खनन विभाग, उत्पाद विभाग, परिवहन विभाग, कला संस्कृति विभाग, राजस्व विभाग और खेल विभाग की ओर से संचालित योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।