वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव की पूर्व संध्या पर गोष्ठी
आरा के मदनजी के हाता में वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव की पूर्व संध्या पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी की अध्यक्षता डॉ दुर्गविजय सिंह ने की। इस अवसर पर कई गणमान्य अतिथि उपस्थित थे और गायक नरेश शर्मा ने...

आरा, हिप्र.। शहर के मदनजी के हाता में वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव की पूर्व संध्या पर मंगलवार को गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी का शुभारंभ वीर कुंवर सिंह के तैल चित्र पर दीप जला और राष्ट्रीय गान के साथ किया गया। अध्यक्षता जेपी विवि सारण के पूर्व कुलपति डॉ दुर्गविजय सिंह ने की। विशिष्ट अतिथि पूर्व विधान पार्षद लालदास राय, बलिराज ठाकुर, नंदजी दूबे, केशी दूबे, अधिवक्ता लक्ष्मी नारायण राय, पीपी नागेश्वर दूबे, अधिवक्ता सत्येंद्र नारायण सिंह थे। संचालन प्रो दिवाकर पांडेय व स्वागत पूर्व प्राचार्य मधेश्वर पांडेय ने किया। गोष्ठी के आयोजन शिवदास सिंह ने पांच सूत्री प्रस्ताव रखे। मौके पर गायक नरेश शर्मा की मंडली ने कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में राजकिशोर सिंह, मंटू सिंह, पिंटू सिंह, अरविंद पांडेय, बब्लू श्रीवास्तव, सुरेश भोजपुरी, जनमेजय राय, नंदकिशोर सिंह, रेणू मिश्रा, ममता मिश्रा सहित अन्य मौजूद थे। ----------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।