मतदान केंद्र के अधिकारियों का तैयार होगा डाटाबेस
सीतामढ़ी में बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले जिला निर्वाचन आयोग सभी बूथ लेवल अधिकारियों का डेटाबेस तैयार कर रहा है। इसके तहत बीएलओ की जानकारी इकट्ठा की जा रही है ताकि मतदाता सूची को अधिक शुद्ध बनाया...

सीतामढ़ी। जिला नर्विाचन आयोग बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले सभी बूथ लेवल अधिकारी का डेटाबेस तैयार करेगी। जिसके लिए चुनाव आयोग ने जिला नर्विाचन विभाग को नर्दिेश दिया है। आयोग के दिशा नर्दिेश के अनुसार जिला नर्विाचन विभाग प्रशासनिक तैयारी तेज कर दी है। जिला नर्विाचन विभाग ने सभी बीएलओ की सूची तैयार कर ली है। साथ ही बीएलओ के रूप में तैनात शक्षिकों एवं अन्य कर्मियों की जरूरी जानकारी प्राप्त की जा रही है। जिससे कि उसका डाटाबेस तैयार हो सके। डाटाबेस तैयार करने के बाद उसे नर्विाचन आयोग को भेजा जाएगा। जिले के आठ विधानसभा क्षेत्र में कुल 2553 मतदान केंद्रों पर बीएलओ तैनात किए गए है। इन सभी बूथ लेवल ऑफिसर शक्षिक, सेविका व अन्य कर्मी का डाटाबेस तैयार किया जा रहा है। वहीं भारत नर्विाचन आयोग ने जिले के चन्हिति बीएलओ को मतदाता सूची शुद्धिकरण को लेकर कई जानकारियां भी दी है। जिसमें मृत्यु और वस्थिापित मतदाताओं का नाम सूची से हटाने, दोहरी प्रवष्टिि के नाम पर चन्हिति एक जगह से नाम हटाने और त्रुटि रहित मतदाता सूची तैयार करने के संबंध में जानकारी दी गई है।
डाटाबेस तैयार करने का उद्देश्य : आयोग का उद्देश्य है कि बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पूर्व मतदाता सूची अधिक से अधिक शुद्ध हो सके। जिससे कि स्वच्छ नष्पिक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान मतदाता कर सके। आयोग अब ऑनलाइन डाटाबेस के आधार पर बीएलओ के विषय में सभी जानकारी रखेगी। इससे जरूरत पड़ने पर बीएलओ से सीधे संपर्क कर जरूरी दिशा नर्दिेश दिया जा सकेगा। बता दें कि बीएलओ मुख्य रूप से मतदाता सूची बनाने का कार्य करते है। इसके अलावा मतदाताओं को जागरुक कर मतदान का प्रतिशत बढ़ाने का भी प्रयास करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।