विनर्स, यूनीमैक्स, वाईएमसीए और एचबीटीयू जीते
Kanpur News - केडीएमए क्रिकेट लीग में छह मुकाबले खेले गए कानपुर, प्रमुख संवाददाता। कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन

केडीएमए क्रिकेट लीग में छह मुकाबले खेले गए कानपुर, प्रमुख संवाददाता। कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन (केसीए) की ओर से आयोजित केडीएमए क्रिकेट लीग में सोमवार को छह मुकाबले खेले गए। इसमें विनर्स, यूनीमैक्स, बाबे लालू, वाईएमसीए, गांधीग्राम और एचबीटीयू की टीम विजेता बनीं।
एचएएल मैदान पर खेले गए मैच में विनर्स क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 38.5 ओवर में 194 रन बनाए। टीम की ओर से प्रियांशु ने 60 रन, सरवन ने 35 रन बनाए। जवाब में खेलने उतरी तरुन क्लब की टीम 29.2 ओवर में 114 रन पर सिमट गई। टीम की ओर से रिषभ ने 35 रन व पीयूष ने 27 रन बनाए। विनर्स क्लब ने 80 रन से मैच जीता। रामलखन मैदान पर खेले गए मैच में यूनीमैक्स की टीम 26.4 ओवर में 152 रन पर सिमट गई। टीम की ओर से सचिन ने 30 रन व शिवम ने 22 रन बनाए। जवाब में खेलने उतरी प्रताप इंटरनेशनल स्कूल की टीम 10 ओवर में 92 रन पर सिमट गई। इससे यूनीमैक्स ने 60 रन से मैच जीता। राष्ट्रीय मैदान पर खेले गए मैच में एवरो क्लब की टीम 19.1 ओवर में 53 रन पर सिमट गई। जवाब में खेलने उतरी बाबे लालू जसराई ने 3.3 ओवर में एक विकेट पर 54 रन बनाकर मैच 9 विकेट से जीता।
तीन विकेट से मैच जीता
आरपीसीए मैदान पर खेले गए मैच में सदर्न क्लब की टीम 25.1 ओवर में 88 रन पर सिमट गई। जवाब में खेलने उतरी वाईएमसीए ने 12.5 ओवर में 7 विकेट पर 91 रन बनाकर तीन विकेट से मैच जीता। पीएसी मैदान पर खेले गए मैच में यशराज क्लब की टीम 32 ओवर में 120 रन पर सिमट गई। टीम की ओर से विवेक ने 41 रन बनाए। जवाब में खेलने उतरी गांधीग्राम ने 17.4 ओवर में 6 विकेट पर 123 रन बनाए। टीम की ओर से राना अमरेंद्र ने 35 रन बनाए। एचबीटीयू मैदान पर खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए नेशनल क्लब ने 35 ओवर में 6 विकेट पर 196 रन बनाए। टीम की ओर से कृष्ण पांडेय ने 48 रन व दिवाकर सिंह ने 46 रन बनाए। जवाब में खेलने उतरी एचबीटीयू ने 33.2 ओवर में 8 विकेट पर 196 रन बनाकर मैच दो विकेट से जीता। टीम की ओर से अभिसार अग्निहोत्री ने 64 रन बनाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।