Dhruv Jurel Receives BCCI Central Contract for 2024-25 C Grade with 1 Crore ताजनगरी के क्रिकेटर ध्रुव को मिला बीसीसीआई का सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट, Agra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsDhruv Jurel Receives BCCI Central Contract for 2024-25 C Grade with 1 Crore

ताजनगरी के क्रिकेटर ध्रुव को मिला बीसीसीआई का सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट

Agra News - ताजनगरी के क्रिकेटर ध्रुव जूरैल को बीसीसीआई ने 2024-25 के लिए सी ग्रेड का सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट दिया है। ध्रुव को 1 करोड़ रुपये मिलेंगे और वह भारतीय टीम का हिस्सा बने हुए हैं। उन्होंने 4 टेस्ट और 4...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराMon, 21 April 2025 08:24 PM
share Share
Follow Us on
ताजनगरी के क्रिकेटर ध्रुव को मिला बीसीसीआई का सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट

ताजनगरी के क्रिकेटर ध्रुव जूरैल को बीसीसीआई ने सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट दिया है। वर्ष 2024-25 के लिए सोमवार को घोषित सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट में ध्रुव को सी ग्रेड का कॉन्ट्रेक्ट मिला है। सी ग्रेड में शामिल होने पर ध्रुव को बीसीसीआई एक करोड़ रुपये देगी। कॉन्ट्रेक्ट 1 अक्तूबर 2024 से 30 सितंबर 2025 के लिए दिया गया है। सदर स्थित स्प्रिंगडेल अकादमी के प्रशिक्षु ध्रुव ने 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में भारत के लिए पदार्पण किया था। तब से ध्रव लगातार भारतीय टीम का हिस्सा बने हुए हैं। बीते वर्ष ऑस्ट्रेलिया में हुई बॉर्डर-गावस्कर ट्राफी में भी ध्रुव टीम का हिस्सा थे। बीसीसीआई ने सत्र 2023-24 के शुरुआती सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट में ध्रुव को शामिल नहीं किया था। लेकिन, साल के बीच में ध्रुव को बीसीसीआई ने सी ग्रेड का कॉन्ट्रेक्ट दिया था। अभी तक ध्रुव जूरैल भारत के लिए 4 टेस्ट मैच और 4 टी-20 मैच खेल चुके हैं। घरेलू क्रिकेट में ध्रुव उत्तर प्रदेश के लिए खेलते हैं। वह अब तक 22 प्रथम श्रेणी, 10 लिस्ट ए और 50 टी-20 घरेलू मैच खेल चुके हैं। ध्रुव अंडर-19 एशिया कप में भारत की कप्तानी करते हुए खिताब जिता चुके हैं।

वह न्यूजीलैंड में 2019 में हुए अंडर-19 वर्ल्ड कप की उपविजेता बनी भारतीय टीम के उप कप्तान भी थे। आईपीएल की बात करें तो 2022 में राजस्थान रॉयल्स ने ध्रुव को 20 लाख के बेस प्राइज पर खरीदा था। बीते वर्ष हुई आईपीएल की मेगा नीलामी में राजस्थान रॉयल्स ने 2025 आईपीएल सीजन के लिए ध्रुव को 14 करोड़ रुपये में रीटेन कर सबको चौंका दिया था। आईपीएल में ध्रुव अब तक 36 मैच खेल चुके हैं। विकेटकीपर-बल्लेबाज ध्रुव को सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट मिलने पर पिता नेम सिंह जूरैल, मां रजनी जूरैल ने खुशी जताई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।