International Jhulelal Cultural Fair Rockstar Neel Enchants with Sindhi and Bollywood Songs झूलेलाल मेले में बॉलीवुड के गानों पर झूमे लोग, Agra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsInternational Jhulelal Cultural Fair Rockstar Neel Enchants with Sindhi and Bollywood Songs

झूलेलाल मेले में बॉलीवुड के गानों पर झूमे लोग

Agra News - सिंधी सेंट्रल पंचायत द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय भगवान झूलेलाल सांस्कृतिक मेले के दूसरे दिन रॉक स्टार नील ने अपने गानों से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। मेले में भीड़ उमड़ी और लोगों ने झांकियों का आनंद...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराMon, 21 April 2025 08:24 PM
share Share
Follow Us on
झूलेलाल मेले में बॉलीवुड के गानों पर झूमे लोग

एक के बाद एक सिंधी भाषा में गाए तराने और फिर बॉलीवुड गानों का तरन्नुम। कोठी मीना बाजार (सीता धाम) में सिंधी सेंट्रल पंचायत की ओर से जय झूलेलाल मेला समिति द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय भगवान झूलेलाल सांस्कृतिक मेले के दूसरे दिन सोमवार को रॉक स्टार नील ने अपनी आवाज का जादू बिखेरा। नील ने मेले की शाम को पूरी तरह रंगीन बना दिया। नवयुवक और नवयुवतियां तो जमकर थिरके। मेले के दूसरे दिन भी लोगों की खूब भीड़ उमड़ी। भगवान झूलेलाल की अद्भुत झांकी, जादुई जलपरी और अंडरवाटर फिश टनल और अन्य मनमोहक झांकियां लोगों के आकर्षक का केंद्र बनी रहीं। शाम से देर रात तक लोग मेले में जमे रहे। सोमवार को मेले के दौरान सिंधी समाज के गागन दास रामानी और रोची राम नागरानी को समाज में उनकी उल्लेखनी सेवाओं के लिए सिंधु रत्न अवार्ड से सम्मानित किया। इस दौरान सिंधी सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सोनी, मेला सयोजक हेमंत भोजवानी, घनश्याम दास देवनानी, भगवान दास आवतानी, सूर्य प्रकाश, श्याम भोजवानी, मेघराज दियालानी, सुशील नोतनानी, हरीश टहिल्यानी, जितेंद्र त्रिलोकानी, नरेश लखवानी, जगदीश डोडानी, विकास जेठवानी, जेपी धमार्नी, दौलत खुबनानी आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।