आगरा व शाहजहांपुर का नाम बदल कर गुरु तेज बहादुर नगर रखा जाए: परविंदर सिंह
Lucknow News - -राज्यपाल से मिला सिख प्रतिनिधि मंडल, -साहिब श्री गुरु तेग बहादुर जी महाराज के

-राज्यपाल से मिला सिख प्रतिनिधि मंडल, -साहिब श्री गुरु तेग बहादुर जी महाराज के 350 में शहीदी वर्ष उपलक्ष में दो सूत्रीय मांग पत्र सौंपा।।
-गुरु तेज बहादुर के नाम पर हो जेवर एयरपोर्ट का नाम
लखनऊ, विशेष संवाददाता
साहिब श्रीगुरु गोविंद सिंह सेवा समिति के तत्वाधान में सात सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ने सोमवार को प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से भेंट कर उन्हें दो सूत्रीय मांग पत्र सौंपा। गुरु गोविंद सिंह सेवा समिति के सचिव एवं उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य सरदार परविंदर सिंह ने बताया कि साहिब श्री गुरु तेग बहादुर के बलिदान को वर्ष 2025 में 350 वर्ष पूर्ण हो रहे हैं। इस अवसर पर सिख समाज की यह भावना है कि आगरा का अथवा शाहजहांपुर का नाम परिवर्तित कर साहिब श्री गुरु तेग बहादुर नगर कर दिया जाए।
श्री सिंह ने बताया कि साहिब श्री गुरु तेग बहादुर को आगरा में गिरफ्तार किया गया था एवं उन्हें नजरबंद रखा गया था, जहां उनकी स्मृति में ऐतिहासिक गुरुद्वारा गुरु का लाल सुशोभित है। इसके अतिरिक्त शाहजहांपुर का नाम भी परिवर्तित किए जाने के विकल्प के तौर पर प्रतिनिधिमंडल के द्वारा दिया गया। शाहजहांपुर तीनों सीमावर्ती जिलों में लगभग 15-16 लाख सिख आबादी निवास करती है। ऐसी स्थिति में जबकि शाहजहांपुर मुगलों के नाम पर आधारित है, का नाम बदल कर साहब श्री गुरु तेग बहादुर नगर किया जाने की मांग की है।
प्रतिनिधि मंडल ने द्वितीय मांग के तौर पर नोएडा स्थित जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का नाम श्री गुरु तेग बहादुर महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट किए जाने का भी निवेदन किया है। राज्यपाल द्वारा मांगों को गंभीरतापूर्वक सुना गया एवं उन्होंने संस्तुति प्रदान करने का आश्वासन भी प्रतिनिधि मंडल को दिया।
प्रतिनिधि मंडल में सम्मान के तौर पर राज्यपाल को शॉल एवं साहिब श्री गुरु तेग बहादुर का चित्र भेंट किया। प्रतिनिधि मंडल में मुख्य रूप से सरदार त्रिलोचन सिंह अध्यक्ष साहिब श्री गुरु गोविंद सिंह सेवा समिति, सरदार अवतार सिंह छाबड़ा अध्यक्ष गुरुद्वारा साहिब रायबरेली, सरदार रणवीर सिंह भाटिया पूर्व अध्यक्ष गुरुद्वारा सूर्य नगर गाजियाबाद, ज्ञानी अनंत पाल सिंह सेक्रेटरी गुरुद्वारा लखीमपुर, सरदार गुरमीत सिंह लखनऊ मंडल अध्यक्ष किसान यूनियन टिकैत और सरदार गुरदीप सिंह बग्गा व सदस्य गुरु गोविंद सिंह साहिब सेवा समिति उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।