Paint Businessman s Wife Commits Suicide Due to Harassment Blames In-laws in Note उत्पीड़न से तंग पेंट कारोबारी की पत्नी ने लगाई फांसी, Agra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsPaint Businessman s Wife Commits Suicide Due to Harassment Blames In-laws in Note

उत्पीड़न से तंग पेंट कारोबारी की पत्नी ने लगाई फांसी

Agra News - सदर क्षेत्र के पेंट कारोबारी की पत्नी किरण ने उत्पीड़न के चलते आत्महत्या कर ली। सुसाइड नोट में उसने ससुरालीजनों को जिम्मेदार ठहराया और अपने 2.5 माह के बेटे को नानी-नाना के पास छोड़ने की बात कही। पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराMon, 21 April 2025 08:26 PM
share Share
Follow Us on
उत्पीड़न से तंग पेंट कारोबारी की पत्नी ने लगाई फांसी

सदर क्षेत्र के पेंट कारोबारी की पत्नी ने उत्पीड़न से तंग आकर रविवार शाम को आत्महत्या कर ली। मौत से पहले लिखे गए सुसाइड नोट में उसने ससुरालीजनों को जिम्मेदार ठहराया है। इकलौते 2.5 माह के बेटे को नानी नाना के पास छोड़ने का जिक्र किया है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। पिता की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सदर क्षेत्र की सैनिक विहार कॉलोनी देवरी रोड पर रविवार रात पेंट कारोबारी जीतांशु की पत्नी किरण (30) ने घर के कमरे में फंदे से लटककर  आत्महत्या कर ली। जानकारी पर ससुरालीजन उसे पास के हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पड़ोसियों की सूचना पर मृतका के मायके पक्ष के लोग भी पहुंच गए। देवरी रोड पर एंबुलेंस को रोक लिया। शव को लेकर दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। सूचना पर पुलिस पहुंच गई। शव को सदर थाने लाया गया। फोरेंसिक टीम के साथ स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। साक्ष्य संकलित किए। इसी दौरान कमरे से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ।

 उसमें लिखा था कि सास, ससुर बहु पर अत्याचार करते हैं। ददिया सास कहती हैं और दहेज लेकर आ। ददिया ससुर खाना नहीं खा पाता। अब पेट भर खिला देना। पुत्र किट्टू  (2.5 माह) को मेरी मम्मी और पिता को दे देना। मम्मी मैं चाहती हूं। किट्टू इनके पास रहेगा तो गुलाम बना देंगे। तुम (पति) अपने बाबा अम्मा और मां के साथ खुश रहना, क्योंकि मेरी वजह से लड़ाई होती थी। अब घर वालों की आत्मा को शांति मिलेगी। वहीं दूसरी ओर कौलक्खा निवासी मृतका के पिता सुजान सिंह ने ससुरालीजनों को दहेज का लालची बताया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि 18 फरवरी 2024 को बेटी की शादी की थी। अच्छा खासा पैसा खर्चा किया था। ससुराली स्विफ्ट गाड़ी की मांग कर रहे थे। आए दिन बेटी के साथ मारपीट करते थे। भूखा रखते थे। शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न करते थे। कई बार समाज के लोगों ने समझाया, लेकिन उत्पीड़न बंद नहीं किया। फिलहाल पुलिस ने शिकायत पर मुकदमा लिख लिया है। आरोपितों की धरपकड़ को टीम गठित की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।