Pope Francis life story worked as a bouncer in a nightclub his life was no less than a movie फर्श साफ किए, बाउंसर बने, मुश्किल से जोड़े पैसे; किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं थी पोप फ्रांसिस की जिंदगी
Hindi Newsफोटोफर्श साफ किए, बाउंसर बने, मुश्किल से जोड़े पैसे; किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं थी पोप फ्रांसिस की जिंदगी

फर्श साफ किए, बाउंसर बने, मुश्किल से जोड़े पैसे; किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं थी पोप फ्रांसिस की जिंदगी

  • एक वो वक्त था जब पोप फ्रांसिस नाइट क्लबों में बाउंसर की नौकरी करते थे, फर्श साफ करते थे और लैब में खाद्य पदार्थों पर काम करते थे। 

Himanshu TiwariMon, 21 April 2025 08:15 PM
1/9

पोपो फ्रांसिस का निधन

पोप फ्रांसिस ने 88 साल की उम्र में वेटिकन सिटी में अंतिम सांस ली। उनकी जिंदगी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं थी। अर्जेंटीना की सड़कों से वेटिकन के सिंहासन तक पहुंचने वाले इस शख्स की जिंदगी काफी कठिनाइयों भरी है।

2/9

नाइट क्लब में बाउंसर

एक वो वक्त था जब वह नाइट क्लबों में बाउंसर की नौकरी करते थे, फर्श साफ करते थे और लैब में खाद्य पदार्थों पर काम करते थे। और फिर एक ऐसा भी वक्त आया जब पूरी दुनिया उन्हें 'पोप फ्रांसिस' कहने लगी।

3/9

पहले लैटिन अमेरिकी पोप

अर्जेंटीना के बुएनोस आयर्स में 1936 में जन्मे जॉर्ज मारियो बेर्गोलियो ने 2013 में इतिहास रचते हुए रोम के संत पेत्रुस की कुर्सी संभाली। वह पहले लैटिन अमेरिकी जो पोप बने। पोप बनने से पहले की उनकी जिंदगी संघर्षों से भरी रही।

4/9

निर्णय से हैरान था परिवार

बचपन में एक गंभीर बीमारी के चलते उनके फेफड़े का एक हिस्सा निकालना पड़ा। फिर भी उन्होंने हार नहीं मानी और 1958 में सोसायटी ऑफ जेसुस में शामिल हो गए, जिससे उनके परिवार को काफी हैरानी हुई।

5/9

नेक थे विचार

पादरी बनने के बाद, बेर्गोलियो ने बुएनोस आयर्स के सबसे अपराध-ग्रस्त इलाकों में काम किया, जहां उन्होंने मानव तस्करी और नशाखोरी जैसी समस्याओं के खिलाफ जमीन पर उतरकर काम किया।

6/9

चर्च हो युद्धक्षेत्र का अस्पताल - पोप फ्रांसिस के विचार  

उनके साथ काम करने वाले लुकास शारेरे ने 2015 में याद करते हुए कहा था, "वो कहते थे कि चर्च को एक युद्धक्षेत्र के अस्पताल जैसा होना चाहिए, जहां जिंदगी से घायल लोगों का इलाज हो सके।"

7/9

पोप जॉन पॉल ने बनाया था कॉर्डिनल

2001 में जब पोप जॉन पॉल द्वितीय ने उन्हें कॉर्डिनल बनाया, तब शायद ही किसी ने सोचा होगा कि यही इंसान एक दिन पोप की कुर्सी पर बैठेगा। 2013 में जब उन्हें पोप फ्रांसिस बनाया गया तो उन्होंने चर्च को एक नई दिशा दी।

8/9

प्रगतिवादी थे विचार

पोप फ्रांसिस ने LGBTQ अधिकारों पर खुलकर बोलने से लेकर पर्यावरण की रक्षा, कोविड वैक्सीनेशन के लिए अपील और महिलाओं की भूमिका बढ़ाने तक पर जोर दिया।

9/9

जेडी वेंस से की थी मुलाकात

मौत से एक दिन पहले उन्होंने अमेरिका के उपराष्ट्रपति से मुलाकात की और ईस्टर का पारंपरिक संदेश भी दिया। वेटिकन ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा, "उन्होंने हमें सिखाया कि कैसे सच्चे मसीही बनकर गरीबों और हाशिए पर खड़े लोगों की सेवा करें।"