Anganwadi Workers Protest Over Poor-Quality Mobile Phones in Teghra खराब मोबाइल बदलने को लेकर आंगनबाड़ीकर्मियों ने किया प्रदर्शन, Begusarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsAnganwadi Workers Protest Over Poor-Quality Mobile Phones in Teghra

खराब मोबाइल बदलने को लेकर आंगनबाड़ीकर्मियों ने किया प्रदर्शन

तेघड़ा में आंगनबाड़ी कर्मियों ने खराब गुणवत्ता के मोबाइल फोन के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि पुराने मोबाइल फोन के कारण डाटा इंट्री में समस्या हो रही है। अधिकांश मोबाइल खराब हो चुके हैं।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायMon, 21 April 2025 08:35 PM
share Share
Follow Us on
खराब मोबाइल बदलने को लेकर आंगनबाड़ीकर्मियों ने किया प्रदर्शन

तेघड़ा, निज प्रतिनिधि। आंगनबाड़ी कर्मियों को खराब मोबाइल देने का आरोप लगाकर सोमवार को कर्मियों द्वारा सीडीपीओ कार्यालय पर प्रदर्शन किया गया। बिहार राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन के नेतृत्व में दर्जनों कर्मियों द्वारा प्रदर्शन करते हुए कहा गया कि पूर्व में दिए गए मोबाइल फोन घटिया क्वालिटी का था। इससे कोई काम नहीं हो रहा है। अब तक नब्बे प्रतिशत कर्मियों का मोबाइल खराब हो गया है। प्रेमशीला देवी, इंदू देवी, प्रतिभा भारती, असमत आरा, नजराना परवीन आदि ने बताया कि मोबाइल से ही सभी डाटा इंट्री करना पड़ता है। लेकिन, घटिया मोबाइल होने की वजह से आधी रिपोर्ट में ही मोबाइल फोन हैंग कर जाता है। इससे काफी परेशानी होती है। कर्मियों द्वारा मांग की गई है कि अब 5 जी के साथ नया मोबाइल फोन दिया जाए। इससे कम समय में रिपोर्ट को अपलोड किया जा सकता है। प्रदर्शन में सावित्री देवी, रजनी कुमारी, रूपम कुमारी, रूची कुमारी, वीणा कुमारी, गीता कुमारी, नीलम कुमारी सहित कई आंगनबाड़ी कर्मी शामिल हुई। बाद में एक स्मारपत्र सीडीपीओ को दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।