Barouni Block Implementation Committee Meeting Discusses Development Plans and Issues आठ पंचायतों में आरटीपीएस काउंटर में काम नहीं होने का मामला उठाया, Begusarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsBarouni Block Implementation Committee Meeting Discusses Development Plans and Issues

आठ पंचायतों में आरटीपीएस काउंटर में काम नहीं होने का मामला उठाया

लीड पेज 5:::::आ विमर्श फोटो नं. 04, बरौनी प्रखंड कार्यालय के सभागार में प्रखंड क्रियान्वयन समिति की बैठक में मौजूद अधि

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायMon, 21 April 2025 08:35 PM
share Share
Follow Us on
आठ पंचायतों में आरटीपीएस काउंटर में काम नहीं होने का मामला उठाया

बीहट, निज संवाददाता। सोमवार को बरौनी प्रखंड मुख्यालय स्थित नीरज सभागार में प्रखंड कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक में विकास योजनाओं के सही क्रियान्वयन को लेकर विमर्श किया गया। बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष शंभू प्रसाद सिंह ने तथा संचालन उपाध्यक्ष यशस्वी आनंद ने किया। बैठक में सदस्यों ने आरटीपीएस के जरिये निर्गत होने वाले प्रमाणपत्रों में लेटलतीफी, मनरेगा योजना का ससमय क्रियान्वयन नहीं होने, राजस्व कर्मचारी का पंचायत मुख्यालय में नहीं बैठने, आठ पंचायतों में आरटीपीएस काउंटर में काम नहीं होने का मामला उठाया गया। नूरपुर स्थित हेल वेलनेस सेंटर के निर्धारित भवन के बदले दूसरे जगह क्रियान्वित होने, बरौनी के अधिकांश आंगनबाड़ी केन्द्र किराये के मकान में चलने आदि का मामला भी उठाया गया। संबंधित विभाग के अधिकारियों ने समिति के सदस्यों क द्वारा उठाये गये मामलों में सकारात्मक पहल करने का आश्वासन दिया गया। पहली बार प्रखंड स्तरीय कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक हुई। समिति के अध्यक्ष शंभू कुमार सिंह तथा उपाध्यक्ष यशस्वी आनंद ने बताया कि विकास योजनाओं के अनुश्रवण के लिए मंत्रिमंडल सचिवालय की ओर से प्रखंड स्तरीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति का गठन किया गया है। मौके पर सीडीपीओ प्रीति कुमारी, कार्यक्रम अधिकारी मुकेश कुमार, प्रखंड कृषि अधिकारी विजय कुमार सिंह, प्रखंड शिक्षा अधिकारी सह सांख्यिकी अधिकारी पंकज कुमार, जेई मुरारी कुमार, श्वाति कुमारी, चिकित्सा अधिकारी डा. रश्मि कुमारी, समिति सदस्य प्रेम कुमार शर्मा, ओम प्रकाश गुप्ता, विपिन कुमार सिंह, राजकिशोर सिंह, शिवशंकर भगत, विपिन सिंह, परवेज आलम, सरोज कुशवाहा, प्रदीप कुमार, मो. कासिम, मोदस्सर आलम, मो. कासिम समेत अन्य मौजूद थे। बीडीओ ने डा. अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत महादलित मुहल्ले में हो रहे विशेष विकास शिविर के बाबत जानकारी भी समिति के सदस्यों को दी गई। समिति के सदस्यों को किया गया सम्मानित भाजपा के जिला उपाध्यक्ष सह बरौनी के सांसद प्रतिनिधि सुनील कुमार की ओर से प्रखंड कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के सदस्यों को अंगवस्त्रम से सम्मानित किया गया। सांसद प्रतिनिधि ने कहा कि समिति के गठन से विकास योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी आयेगी और जरूरतमंद लोगों तक लोक कल्याणकारी योजनाओं क लाभ पहुंचेगा। मौके पर पूर्व प्रखंड बीस सूत्री समिति के उपाध्यक्ष हीरालाल समेत अन्य मौजूद थे। राजस्व विभाग के कर्मियों पर कार्य में शिथिलता बरतने व भ्रष्टाचार में लिप्त रहने का मामला उठा नावकोठी में प्रखंड क्रियान्वयन समिति की बैठक आयोजित सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की हुई समीक्षा नावकोठी, निज संवाददाता। प्रखंड क्रियान्वयन समिति की बैठक सोमवार को विमर्श कक्ष में हुई। अध्यक्षता मुकेश कुमार ने की। बीडीओ सह समिति के सचिव चिरंजीव पाण्डेय ने सरकार द्वारा चलायी जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से चर्चा की। प्रधानमंत्री आवास योजना में नाम जोड़ने के बारे में बताया गया कि इस योजना में अनुसूचित जाति,जनजाति लाभुकों के नाम जोड़ने में प्रमुखता दी जाती है। भीम समग्र योजना के तहत 22विभागों से अनुसूचित जाति,जनजाति के लाभुकों को आच्छादित करने के लिए पूरे प्रखंड के 51टोलों में शिविर आयोजित किये जाने की बात कही। जीविका से जुड़ी महिलाओं के आर्थिक, सामाजिक उत्थान और सशक्तीकरण के लिए महिला संवाद के प्रखंड में 71 शिविर आयोजित किये जाएंगे। बीसीओ सह बीईओ अनिल कुमार चौधरी व सीडीपीओ मोनिका रानी ने अपने अपने विभागों से संबंधित योजनाओं की जानकारी सदस्यों को दी। पीओ मनरेगा पंकज कुमार ने मनरेगा से संबंधित प्रखंडों में चलायी जा रही योजनाओं के बारे में बताया। बिजली जेई नीरज कुमार ने बिजली समस्याओं एवं समाधान की चर्चा की। उपाध्यक्ष मुकेश कुमार ने सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन में अधिकारियों व समिति के सदस्यों का समन्वय होने की बात कही। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं के अनुश्रवण में सदस्यों की भूमिका होनी चाहिए। सीओ सूरज कुमार ने राजस्व संबधी चर्चा की। स्वास्थ्य प्रबंधक आनंद ईश्वर, पशु चिकित्सक आदि ने भी विभागीय योजनाओं पर प्रकाश डाला। इधर, सदस्य सुभाकर मिश्र ने राजस्व विभाग के कर्मचारियों पर कार्य में शिथिलता बरतने व भ्रष्टाचार में लिप्त रहने का आरोप लगाया। साथ ही, थाने क्षेत्र में हो रही आपराधिक घटनाओं पर रोक लगाने की मांग की। उन्होंने कहा कि सरकार ने जिस उद्देश्य से क्रियान्वयन समिति का गठन किया है उसकी सार्थकता सिद्ध होनी चाहिए। विश्वनाथ दास, ललन गुप्ता, दीपक कानू, शंकर राय, हरिनंदन कुमार, जय जय राम महतो, अजीत कुमार आदि ने विभिन्न समस्याओं पर जानकारी संबंधित विभाग से मांगी। ससमय बैठक की सूचना देने का प्रस्ताव रखा। बैठक में उठी समस्याओं के लिए पंजी के संधारण की भी बात रखी। बैठक में श्रम प्रवर्तन अधिकारी मेधा, कल्याण अधिकारी, बीएओ, सदस्य आफताब आलम, राधाकृष्ण पंडित, डॉ हिमांशु कुमार, एसआई मनोज प्रसाद, जूली कमारी सहित अन्य मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।