जांच अधिकारी को प्रभारी सचिव के पक्ष का इंतजार
Moradabad News - मंडी में बुलडोजर कार्रवाई के दौरान एक वीडियो सामने आया है, जिसमें प्रशासन जांच कर रहा है। विधायक की शिकायत के बाद सिटी मजिस्ट्रेट ने सचिव को जवाब देने के लिए सात दिन का समय दिया है। मंडी सचिव और...

मंडी में बुलडोजर कार्रवाई के दौरान जारी वीडियो प्रकरण में जांच अधिकारी को प्रभारी सचिव के पक्ष का इंतजार है। शहर विधायक की ओर से की गई शिकायत पर प्रशासन जांच करा रहा है। इस मामले में सिटी मजिस्ट्रेट ने पत्र जारी किया है। सचिव को सात दिन के भीतर जवाब देने के निर्देश दिए हैं। इसी प्रकरण में उप निदेशक मंडी ने भी सचिव से जवाब-तलब किया था। प्रभारी सचिव ने उप निदेशक के सामने अपनी सफाई दी है। बुधवार को नई सब्जी मंडी में आढ़तियों के अतिक्रमण के खिलाफ बुलडोजर की कार्रवाई की गई थी। आढ़ती डालचंद की दुकान पर बुलडोजर कार्रवाई के दौरान भाजपा के कार्यकर्ता और दुकानदार मंडी में एकत्र हो गए। क्षेत्रीय विधायक रितेश गुप्ता और भाजपा के महानगर अध्यक्ष गिरीश भंडूला के यहां धरने पर बैठने के बाद मामला गरम हो गया। विधायक और मंडी की प्रभारी सचिव महादेवी के बीच हुई बहस ने मंडी का माहौल और गरमा दिया। यहां एक वीडियो वायरल हो गया। वीडियो में मंडी शुल्क को लेकर कारोबारी और सचिव के बीच वार्ता पर सवाल उठाए गए हैं। इस मामले को लेकर विधायक की ओर से की गई शिकायत की प्रशासन की ओर से जांच कराई जा रही है। जांच अधिकारी और मंडी की सभापति किंशुक श्रीवास्तव का कहना है कि वीडियो मामले में सचिव को नोटिस भेजकर उनका पक्ष पूछा गया है। अभी आरोपी मंडी सचिव की ओर से अपना पक्ष नहीं रखा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।