व्यापारियों के विरोध के बाद उदयगंज में अंग्रेजी शराब की दुकान बंद
Lucknow News - उदयगंज में गलत तरीके से खोली गई अंग्रेजी शराब की दुकान के खिलाफ व्यापारियों और स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद अधिकारियों ने दुकान को बंद करने के निर्देश दिए। ठेकेदार ने आदेश के...

उदयगंज स्थित डायमंड टॉवर पर गलत तरीके से खुल रही अंग्रेजी शराब की दुकान के विरोध में उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के व्यापारियों व स्थानीय व्यापारियों ने मंगलवार को दूसरे दिन भी विरोध-प्रदर्शन किया। करीब एक घंटे तक चले प्रदर्शन के बाद डीएम के निर्देश पर एसडीएम सदर, डीओ आबकारी व इंस्पेक्टर आबकारी की टीम मौके पर पहुंची और स्थल की जांच की। अधिकारियों ने पाया कि दुकान का आवंटन सदर रेलवे क्रॉसिंग के पास है। ठेकेदार द्वारा दुकान नियम विरुद्ध गलत जगह पर खोली जा रही है। लोगों के विरोध के चलते एसडीएम सदर ने दुकान को तत्काल प्रभाव से बंद करने के निर्देश दिए। निर्देश के बाद ठेकेदार ने अंग्रेज़ी शराब की दुकान बंद कर दी और वहां से माल हटवा दिया। इसके बाद व्यापारियों, महिलाओं व स्थानीय लोगों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी। इस अवसर पर आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता, आशीष गुप्ता, मोहम्मद अफ़ज़ल, अविनाश त्रिपाठी, अशोक शाह, संजय कुमार, सचिन केसरवानी, सुमित्रा केसरवानी, मनोरमा मिश्रा, सुनीता चंद्रा, नीलम साहू, मोहिनी सक्सेना, सिंधु श्रीवास्तव, अभिलाषा गुप्ता, दिव्या केसरवानी, गीता सिंह, निधि सिंह, सभासद अमित चौधरी सहित कई लोग शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।