आटामांडा रेलवे स्टेशन पर मिली युवती को पुलिस ने भेजा अस्पताल
Bareily News - आटामांडा रेलवे स्टेशन पर एक युवती को मानसिक बीमार होने के कारण पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। वह अपने परिवार का पता नहीं बता सकी। युवती जींस शर्ट पहने हुई थी और उसके बैग में मिले कागजों पर...

आटामांडा रेलवे स्टेशन पर युवती को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया है। युवती मानसिक रूप से बीमार बताई जा रही है। वह अपने परिवार का पता नहीं बता सकी। उसे अस्पताल भेज दिया है। भोजीपुरा के आटामांडा रेलवे स्टेशन पर रविवार की शाम जींस शर्ट पहने एक महिला बैठी थी। रात नौ बजे मोहम्मदपुर जाटान निवासी किसी व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर रात करीब दस बजे भोजीपुरा पुलिस रेलवे स्टेशन पर पहुंची। पुलिस ने उससे बातचीत की। वह अपना नाम पता नहीं बता सकी। उसके बैग में कुछ कागज मिले। उन पर भी उसका पता नहीं मिला। पुलिस ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा है। वहां से जिला अस्पताल भेज दिया गया। प्रभारी निरीक्षक भोजीपुरा प्रवीन सोलंकी ने बताया, युवती का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है। उपचार को अस्पताल भेज दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।