Brave Youth Foils Mobile Theft Attempt in Daylight at Durga Vihar Colony मोबाइल छीनने की कोशिश में गड्ढे में गिरे बदमाश , Bijnor Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsBrave Youth Foils Mobile Theft Attempt in Daylight at Durga Vihar Colony

मोबाइल छीनने की कोशिश में गड्ढे में गिरे बदमाश

Bijnor News - दुर्गा विहार कॉलोनी में बाइक सवार दो लुटेरों ने एक युवक से मोबाइल छीनने की कोशिश की। युवक ने साहस दिखाते हुए अपने मोबाइल को बचाया और लुटेरों की बाइक को धक्का दे दिया, जिससे वे गड्ढे में गिर गए। दोनों...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरWed, 23 April 2025 02:14 AM
share Share
Follow Us on
मोबाइल छीनने की कोशिश में गड्ढे में गिरे बदमाश

दुर्गा विहार कॉलोनी गेट नंबर-3 पर उस समय हड़कंप मच गया, जब दिनदहाड़े बाइक सवार दो युवकों ने एक युवक से मोबाइल झपटने की कोशिश की। युवक ने बहादुरी दिखाते हुए न केवल अपना मोबाइल बचाया, बल्कि लुटेरों की बाइक को धक्का दे दिया, जिससे बाइक गड्ढे में जा गिरी। बाइक गिरते ही दोनों मौके से भाग खड़े हुए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। बाइक को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी। पीड़ित युवक किसी काम से कॉलोनी के बाहर मोबाइल पर बात कर रहा था। तभी पीछे से बाइक सवार दो युवक तेज़ी से आए। युवक से मोबाइल झपटने की कोशिश की। लेकिन युवक सतर्क था, उसने तुरंत बाइक का हैंडल पकड़ लिया। ज़ोर लगाकर बाइक को एक ओर झुका दिया। इससे लुटेरे संतुलन खो बैठे।बाइक सहित गड्ढे में जा गिरे। स्थिति को भांपते हुए दोनों मौके पर बाइक छोड़कर भाग निकले। पुलिस ने बाइक की जांच शुरू की। बाइक का नंबर प्लेट और उसके रजिस्ट्रेशन के आधार पर बाइक मालिक की तलाश शुरू कर दी गई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है, ताकि लुटेरों की पहचान की जा सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।