Brick Manufacturers Demand Tax Reduction Amid Rising Costs and Pollution Control in Saharanpur बढ़ते टैक्स से घाटे का सौदा हो रहा ईंट भट्ठे का कारोबार, Saharanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsBrick Manufacturers Demand Tax Reduction Amid Rising Costs and Pollution Control in Saharanpur

बढ़ते टैक्स से घाटे का सौदा हो रहा ईंट भट्ठे का कारोबार

Saharanpur News - सहारनपुर जिला ईंट निर्माता समिति के अध्यक्ष चौधरी बख्तावर सिंह ने सरकार से टैक्स कम करने की मांग की है। उन्होंने बताया कि बढ़ते दामों और टैक्स के चलते ईंट भट्ठा कारोबार घाटे में जा रहा है। सभी भट्ठा...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरWed, 23 April 2025 02:13 AM
share Share
Follow Us on
बढ़ते टैक्स से घाटे का सौदा हो रहा ईंट भट्ठे का कारोबार

सहारनपुर जिला ईंट निर्माता समिति के अध्यक्ष चौधरी बख्तावर सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा बढ़ाए जा रहे टैक्स और मिट्टी के बढ़ते दामों की वजह से ईंट भट्ठे का कारोबार घाटे का सौदा साबित हो रहा है। उन्होंने सरकार से टैक्स कम करने की मांग की। इसके साथ ही वातावरण को प्रदूषण से बचाने को 30 जून से भट्ठों की फुकाई बंद कर एक फरवरी 2026 से चालू करने का निर्णय लिया।

जीपीओ रोड स्थित एक सभागार में समिति की बैठक का आयोजन चौधरी बख्तावर सिंह की अध्यक्षा में किया गया। चौधरी बख्तावर सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा बढ़ाए जा रहे टैक्स और मिट्टी के बढ़ते दामों की वजह से कारोबार घाटे में जा रहा है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वातावरण को दूषित होने से बचाने के लिए राजस्थान की तर्ज पर भट्ठों को कम समय चलाया जाए। इस पर सभी भट्ठा संचालकों ने एक मत होकर वातावरण को प्रदूषण से बचाने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि वातावरण को दूषित होने से बचाने के लिए भी भट्टा संचालक कार्य कर रहे हैं। इसीलिए 30 जून से भट्ठों का संचालन बंद करने का निर्णय लिया गया है।

चौधरी सेठपाल राठी, चौधरी ओमवीर सिंह, चौधरी भूपेंद्र सिंह, चौधरी अरूण राणा, चौधरी भूपेंद्र सिंह, अरूण सैनी, अकरम प्रधान, राकेश जैन, शाहिद प्रधान, सन्नी चौधरी, अनिल शर्मा, अजय सैनी, सतीश शर्मा, वरूण सैनी, दीपक मित्तल, सुरेंद्र अरोड़ा, हाजी सत्तार, हाशिम चौधरी, आशीष गोयल, अंशुल मित्तल सहित जिले के ईंट भट्टा संचालक मौजूद रहे।

-------

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।