Dispute at Charbagh Railway Station Over Battery-Powered Vehicle Luggage Transport स्टेशन पर बैट्री चलित वाहन के चालक और कुली उलझे, हंगामा, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsDispute at Charbagh Railway Station Over Battery-Powered Vehicle Luggage Transport

स्टेशन पर बैट्री चलित वाहन के चालक और कुली उलझे, हंगामा

Lucknow News - -वाहन से यात्रियों के लगेज ढोने का कुलियों ने विरोध किया -आरपीएफ प्रभारी

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 22 April 2025 08:23 PM
share Share
Follow Us on
स्टेशन पर बैट्री चलित वाहन के चालक और कुली उलझे, हंगामा

चारबाग रेलवे स्टेशन पर बैट्री चलित वाहन से सामान ढोने को लेकर वाहन चालकों और कुलियों में विवाद हो गया। लगभग आधा घंटा तक चले हंगामे पर आरपीएफ ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया। आगे विवाद करने पर दोनों पक्षों पर विधिक कार्रवाई की चेतावनी दी। रेलवे स्टेशन पर बैट्री चलित वाहन चलाने के लिए एक निजी कंपनी को ठेका मिला हुआ है। वाहन का प्रयोग दिव्यांगों, वृद्धों और बीमारों को बाहर से लेकर प्लेटफार्म तक पहुंचाने के लिए किया जाता है। कुछ दिनों से यह वाहन यात्रियों के साथ ही उनके भारी-भरकम लगेज को भी ढो रहे थे। कुलियों के विरोध के कारण यह काम वाहन चालकों ने बंद कर दिया था। अब फिर से उन्होंने लगेज ढोना शुरू कर दिया। सोमवार की रात 10.30 बजे एक बैट्री वाहन चारबाग रेलवे स्टेशन के बाहर से यात्रियों के लगेज लेकर प्लेटफार्म पर जाने लगा। जब वह प्लेटफार्म एक से पहले बने हॉल में पहुंचा तो वहां मौजूद कुलियों ने विरोध कर दिया। इसको लेकर दोनों पक्ष आपस में बहस करने लगे। आधा घंटा तक वहां गहमा-गहमी का माहौल रहा। जानकारी पर पहुंची आरपीएफ टीम ने दोनों पक्षों को शांत कराया। मंगलवार को दोनों पक्षों को थाना बुलाकर आरपीएफ प्रभारी ने विवाद न करने की चेतावनी दी। कहा कि अपनी-अपनी बात रेलवे के उच्चाधिकारियों के सामने रखें। प्लेटफार्म पर शांति भंग किया तो विधिक कार्रवाई की जाएगी।

कोट-

बैट्री चलित वाहन से लगेज ढोना मना है। बावजूद इसके यह वाहन नियमों को तोड़ कर लगेज ढो रहे हैं। सोमवार रात कुलियों ने लगेज ढोने का विरोध किया तो चालक उनसे उलझ गए। आरपीएफ प्रभारी ने मामला शांत कराया। अब कुली संगठन अपना विरोध डीआरएम से दर्ज कराएगा।

राम सुरेश यादव, संयोजक, राष्ट्रीय कुली मोर्चा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।