What Delhi CM Rekha Gupta Heat Action Plan For Summer 2025 from Cooling Center To Green Roof कूलिंग सेंटर से लेकर ग्रीन रूफ तक; क्या है दिल्ली सरकार का हीट ऐक्शन प्लान, CM रेखा गुप्ता ने किया लॉन्च, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़What Delhi CM Rekha Gupta Heat Action Plan For Summer 2025 from Cooling Center To Green Roof

कूलिंग सेंटर से लेकर ग्रीन रूफ तक; क्या है दिल्ली सरकार का हीट ऐक्शन प्लान, CM रेखा गुप्ता ने किया लॉन्च

  • Delhi Government Heat Action Plan: इस साल दिल्ली वालों को भीषण गर्मी के प्रकोप से बचाने के लिए दिल्ली की रेखा गुप्ता सरकार ने हीट ऐक्शन प्लान लॉन्च किया है।

Aditi Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 21 April 2025 08:35 PM
share Share
Follow Us on
कूलिंग सेंटर से लेकर ग्रीन रूफ तक; क्या है दिल्ली सरकार का हीट ऐक्शन प्लान, CM रेखा गुप्ता ने किया लॉन्च

Delhi Government Heat Action Plan: दिल्ली में अप्रैल के महीने में ही लोगों को भीषण गर्मी और लू का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में आने वाले दिनों में गर्मी के प्रकोप से बचने के लिए दिल्ली की रेखा गुप्चा सरकार हीट ऐक्शन प्लान लॉन्च किया है। इसके तहत लू के लिए पूर्व चेतावनी प्रणाली, बस स्टॉप पर हरित छतें और मरीजों के लिए सभी अस्पतालों में विशेष वार्ड की व्यवस्था की जाएगी।

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा, हमारा लक्ष्य दिल्ली को गर्मी से बचाना, जीवन की रक्षा करना और निवासियों के लिए रहने योग्य बनाना है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार लू के प्रभाव को कम करने के लिए बड़े पैमाने पर काम कर रही है। दिल्ली में लगातार गर्मी बढ़ती जा रही है और अधिकतम तापमान 52.9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा है।

हीट ऐक्शन प्लान के तहत क्या तैयारी?

दिल्ली सरकार ने इस ऐक्शन प्लान के तहत अस्पतालों को लू से बीमार हुए मरीजों के लिए ‘आईसीयू ’बेड और आवश्यक दवाओं से लेस वार्ड बनाने के लिए कहा है। घनी आबादी वाले क्षेत्रों, विशेषकर फुटपाथ और झुग्गी-झोपड़ियों के पास भी कूलिंग सेंटर स्थापित किए जाएंगे। रेखा गुप्ता ने बताया कि अन्य पहलों में हरित छतें, बस स्टॉप पर छायादार क्षेत्र और भीषण गर्मी के दौरान पूर्व चेतावनी प्रणाली की सेवा उपलब्ध कराई जाएगी। इसके अलावा सरकारी स्कूलों में गर्मी के मौसम में बच्चों को हाइड्रेटेड रखने के लिए सख्त दिनचर्या लागू की जाएगी।

रेखा गुप्ता ने बताया कि दिल्ली की जनता को आगामी दिनों में भीषण गर्मी से राहत दिलाना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। लू के खतरे को देखते हुए दिल्ली सरकार ने ‘हीट एक्शन प्लान’ को आज लांच कर दिया है, जिसके अंतर्गत पूरे शहर में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, स्कूलों, निर्माण स्थलों और सार्वजनिक स्थलों पर विशेष सावधानियां बरती जाएंगी। हम सुनिश्चित कर रहे हैं कि सभी जरूरी मेडिकल सुविधाएं, शीतल पेयजल की उपलब्धता, शेड्स और ठहराव स्थलों की व्यवस्था की जाए।

भाषा से इनपुट