Prime Minister Housing Scheme Fraud Exposed 29 Allotments Cancelled in Dharmapur फर्जी तरीके से किये गये आवास आवंटन होंगे निरस्तः मेयर, Rudrapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsPrime Minister Housing Scheme Fraud Exposed 29 Allotments Cancelled in Dharmapur

फर्जी तरीके से किये गये आवास आवंटन होंगे निरस्तः मेयर

धर्मपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना में 29 फर्जी आवास आवंटनों का मामला सामने आया है। मेयर विकास शर्मा ने बताया कि अपात्रों को आवास आवंटित करने की जानकारी मिली थी। सरकार ने इस मामले को गंभीरता से लेते...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरMon, 21 April 2025 08:14 PM
share Share
Follow Us on
फर्जी तरीके से किये गये आवास आवंटन होंगे निरस्तः मेयर

धर्मपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना में मिली थी गड़बड़ी की सूचना रुद्रपुर, संवाददाता। धर्मपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत फर्जी तरीके से किये गये 29 आवासों के आवंटन निरस्त होंगे। यह बात मेयर विकास शर्मा ने धर्मपुर में क्षेत्रवासियों की समस्याएं सुनते हुए कही।

निर्माणाधीन प्रधानमंत्री आवास योजना में अपात्र लोगों को फर्जी तरीके से आवास आवंटन किये जाने की जानकारी उन्हें ग्रामीणों से मिली थी। जिस पर उन्होंने मामले को लेकर आवास सचिव के साथ ही मुख्यमंत्री से भी वार्ता की। सरकार ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए अपात्रों को किया गया आवंटन निरस्त करने का आश्वासन दिया है। कहा कि नगर निगम जल्द ही शहर का डिजिटल डाटा तैयार कर रहा है। जिसमें यहां रहने वाले लोगों के परिवार का पूरा डाटा मौजूद रहेगा। उन्होंने कहा कि नगर निगम की ओर से शहर में पहले वेंडिंग जोन का सपना पूरा हो चुका है। शहरवासियों को जाम की समस्या से भी काफी हद तक राहत मिली है। उन्होंने कहा कि नगर निगम ने स्वच्छता ऐप बनाया है। इस ऐप के माध्यम से शहर में कहीं भी गंदगी की समस्या की शिकायत की जा सकती है। यहां भाजपा नेता राजेन्द्र कालड़ा, पार्षद देवेन्द्र सिंह बामल, भाजपा ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष हरीश भट्ट, विवेक रावत, ठाकुर जगदीश सिंह, ज्ञान सिंह चौहान दीपक बाना, अजय मलिक, धीरज बाना, राजेन्द्र शर्मा, दीपक शर्मा, आशीष यादव, रेनूका रावत, सुध मिश्रा, कुलदीप सिंह आदि रहे।

22 आरडीपी 33पी- धर्मपुर में जनता को संबोधित करते मेयर विकास शर्मा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।